ऋषिकेश : स्टेट फॉरवर्ड जवाब…प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष करण माहरा का….सचिव, प्रदेश सचिव, महामंत्री बन कर बैठे हैं और अपने बूथ पर तीसरे नंबर हैं, नहीं करूँगा बर्दाश्त, काबिल लोगों को मौक़ा मिलेगा

मेरे पास और कोई काम है ही नहीं, 24 घंटे कांग्रेस के लिए काम करना है : करण माहरा

ख़बर शेयर करें -

ऋषिकेश : कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद पहली बार तीर्थ नगरी ऋषिकेश पहुंचे कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करण माहरा मीडिया से रूबरू हुए. इस दौरान उन्होंने पत्रकारों के सवालों के जवाब सीधा और साफ़ तरीके से दिए. कोई लाग लपेट नहीं, कोई इधर-उधर नहीं. चेहरे पर उनके पूरा विश्वास और लक्ष पर नजर रखते हुए उन्होंने काफी कुछ बताया.कोई चमचा न बने बल्कि पार्टी का सिपाही बन कर के काम करे……सुनिए इस वीडियो में—

ख़ास बात वीडियो में सुनिए करण माहरा ने जो कहा—–>VIDEO-1

और इशारों-इशारों में काफी कुछ कह गए और संकेत दे गए. उन लोगों के लिए जो गाड़ियों से नीचे नहीं उतारते आम जन के बीच नहीं दिखते हैं. बाकी जिस मिजाज के ब्यक्ति वे हैं उस अनुसार आने वाले समय में कांग्रेस में काफी फेरबदल की उम्मीद दिखाई दे रही है. सबसे पहले अहम बात उन्होंने कही, गणेश परिक्रमा करने वालों को तरजीह नहीं मिलेगी संगठन में, पार्टी में यहाँ पर सचिव, प्रदेश सचिव, महामंत्री बन कर बैठे हैं और अपने बूथ पर तीसरे नंबर हैं, नहीं करूँगा बर्दाश्त, काबिल जो लोग होंगे उनको मौक़ा मिलेगा. अभी मैं इसीलिए यह यात्रा कर रहा हूँ. हर एक कार्यकर्ता से मिल रहा हूँ, उसके बाद फैसला लूंगा. मैं चाहता हूँ. इशारों में उन्होंने संकेत दे दिए और कहा कई लोग ऐसे हैं जो अपने गाँव के लोगों को हाथ तक नहीं जोड़ते हैं. चार सौ साढ़े चार सौ का संगठन है उसको मैं 50 -55 तक ले कर आऊंगा. जवानी और बुढ़ापे का सवाल नहीं है, जिसके पास काबिलियत होगी उसको मौक़ा मिलेगा. खुद प्रदेश अध्यक्ष पीछे बैठे कार्यकर्ताओं के साथ एक एक कर के मिलनी जा रहे थे न की खुद मंच पर बैठे मालाएं डलवा रहे थे. इससे भी कार्यकर्ताओं में एक सकारात्मक सन्देश जायेगा.

ALSO READ:  ट्यूलिप बल्ब का रोपण किया मुख्यमंत्री धामी ने मुख्यमंत्री आवास परिसर में परिवार संग

इससे पहले कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा के ऋषिकेश आगमन पर अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य जयेन्द्र रमोला के नेतृत्व में महानगर कांग्रेस कमेटी ने भव्य स्वागत किया उसके बाद करन माहरा ने कार्यकर्ताओं से भेंट कर संवाद किया। प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने कहा कि प्रदेश में किसी भी प्रकार की गुटबाज़ी नहीं है सभी कांग्रेसजन एक हैं और सभी आने वाले नगर पंचायत, नगर पालिका व नगर निगम के चुनाव में पूरे प्रदेश में प्रचंड बहुमत से जीत हासिल करेंगे संगठन में अब गणेश परिक्रमा करने वालों को कोई दायित्व नहीं मिलेगा जो ज़मीनी स्तर से कार्य करेगा वही संगठन में जगह पायेगा साथ जिन लोगों ने विधानसभा चुनाव में भीतरघात करने का काम किया जल्द ही वरिष्ठ लोगों के नेतृत्व में अनुशासन समिति बनाकर भीतरघातियों के खिलाफ कार्यवाही की जायेगी ।कार्यक्रम के संयोजक जयेन्द्र रमोला ने कहा कि युवा प्रदेश अध्यक्ष के नेतृत्व में युवाओं सहित कांग्रेस के हर कार्यकर्ता में उर्जा का संचार हुआ है और आने वाले सालों में कांग्रेस दिन प्रतिदिन मज़बूत होती जायेगी और आने वाले हर चुनाव में नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा के नेतृत्व में जीत हासिल करेंगे ।

ALSO READ:  टिहरी जिलाधिकारी मयूर दीक्षित की अध्यक्षता में सी.एस.आर के तहत संचालित होने परियोजनाओं के संबंध में बैठक हुई

कार्यक्रम में प्रभारी राजीव चौधरी, महानगर अध्यक्ष महंत विनय सारस्वत, का० अध्यक्ष सुधीर राय, मदन मोहन शर्मा, के एस राणा, अरविन्द जैन, विमला रावत, विजयपाल रावत, लल्लन राजभर, शैलेन्द्र बिष्ट, पार्षद राधा रमोला, पार्षद शकुन्तला शर्मा, पार्षद विजयलक्ष्मी शर्मा, पार्षद पुष्पा मिश्रा, पार्षद राकेश सिंह, पार्षद देवेन्द्र प्रजापति, पार्षद जगत नेगी, पार्षद मनीष शर्मा, पार्षद अजीत सिंह, पार्षद चेतन चौहान, गोकुल रमोला, राज्य आंदोलनकारी विक्रम भंडारी, अंशुल त्यागी, अलका क्षेत्री, डा० बीएन तिवारी, त्रिलोकीनाथ तिवारी, चन्दन पंवार, सरोजिनी थपलियाल, मनोज गुसाँई, उमा ओबरॉय, मधु जोशी, सरोज देवराडी, चन्द्रकान्ता जोशी, विघावति देवी, जतिन जाटव, राजेन्द्र तिवारी, वेद प्रकाश शर्मा, गौरव राणा, मनोज त्यागी, सुमित त्यागी, हरभजन चौहान, परमेश्वर राजभर, वीर बहादुर, ललित मोहन मिश्रा, रवि राणा, जय बहुगुणा, आदित्य झा, हिमांशु जाटव, प्रिंस सक्सेना, जगमोहन भटनागर, जयपाल सिंह, अमित पाल, इमरान सैफी, सौरभ वर्मा, गौतम नौटियाल, अजय राजभर, राजू गुप्ता आदि सौकडों की संख्या में कार्यकर्ता मौजूद थे।

Related Articles

हिन्दी English