देहरादून : सचिवालय में सिंचाई विभाग के ये समीक्षा अधिकारी रिश्वत से ‘सींच’ रहे थे नौकरी ! विजिलेंस ने किया गिरफ्तार
सचिवालय में तैनात समीक्षा अधिकारी रिश्वत लेते हुए विजिलेंस के हाथों धरे गये।
देहरादून : सचिवालय में सरकारी नौकरी लगी हुई है फिर भी पेट नहीं भरा इन जनाब का. लाखों लोगों के पास नौकरी नहीं हैं. इनके पास है तो भ्रस्ट तरीके से सींच रहे थे विभाग के काम को कमलेश थपलियाल. विजीलेंस की टीम ने सचिवालय में तैनात समीक्षा अधिकारी को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. आपको बता दें कि सिंचाई विभाग में समीक्षा अधिकारी के पद पर तैनात कमलेश थपलियाल 75 हज़ार रुपये रिश्वत लेते हुए विजिलेंस की टीम ने गिरफ्तार किया है.
एसपी विजिलेंस धीरेंद्र गुंज्याल के अनुसार वर्ष 2008 में एक सेवानिवृत अभियंता से लंबित मामले में जनाब ने एक लाख रुपये की रिश्वत माँगी गयी थी. 75 हज़ार में मामला तय हुआ. शिकायत के बाद विजिलेंस की प्लानिंग के अनुसार देर शाम कमलेश थपलियाल को 75 हज़ार रुपये लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया गया. जिसके बाद से सचिवालय में सभी भागों में हड़कम्प मचा हुआ है. ऐसे में सरकारी नौकरी मिल गयी तो लोग समझ लेते हैं भ्रस्टाचार की पोटली रखी हुई है जब चाहे, जहाँ मौका लगे तो खोलने लग जाओ.