पत्रकारों ने प्यारे साथी रहे दुर्गा नौटियाल को किया याद उनके जन्म दिवस पर

Ad
ख़बर शेयर करें -
  • ऋषिकेश प्रेस क्लब (RPC) में  जन्मदिवस पर पत्रकार साथी दुर्गा नौटियाल को किया स्नेह वस  याद किये श्रधा सुमन अर्पित उनके चित्र पर  
ऋषिकेश प्रेस क्लब (RPC) ने संस्था के अध्यक्ष रहे दिवंगत पत्रकार दुर्गा नौटियाल के जन्मदिवस पर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी।प्रेस क्लब सभागार में आयोजित श्रद्धांजलि सभा में उपस्थित सदस्यों ने उनके चित्र पर पुष्प अर्पित किए। उपस्थित पदाधिकारी और सदस्यों ने कहा कि संस्था के सदस्य और विभिन्न पदों पर रहते हुए पत्रकार दुर्गा नौटियाल ने संस्था के प्रति समर्पण भाव से अपना सक्रिय सहयोग प्रदान किया। एक सजग पत्रकार के रूप में उन्होंने हमेशा पत्रकारिता के माध्यम से समाज को एक नई दिशा देने का काम किया था। पत्रकारिता और समाज के प्रति उनका समर्पण भाव उनके लेखन में साफ झलकता था। आज भले ही वह हमारे बीच में नहीं है मगर, वह प्रेरणा बनकर हमेशा हमारे बीच में रहेंगे। श्रद्धांजलि सभा में फेस क्लब के संरक्षक हरीश तिवारी, मनोहर काला, राजेश शर्मा, मनोज रौतेला, प्रबोध उनियाल, राजीव खत्री, विनय पांडेय, गौरव ममगाईं, आरएस भंडारी, राव रशीद, अमित कंडियाल, दिनेश सुरियाल, ललित शर्मा, मनीष अग्रवाल, रणवीर सिंह, सागर रस्तोगी, दानवीर यादव आदि मौजूद रहे।

Related Articles

हिन्दी English