जसपुर : प्रांतीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल उत्तराखंड की कोर कमेटी की बैठक हुई, 15 से 31 मार्च के बीच होंगे चुनाव

जसपुर : गुरुवार को रेडिसन होटल जसपुर में प्रांतीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल उत्तराखंड की कोर कमेटी की बैठक हुई। जिसमें के प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश के अध्यक्ष और महामंत्री का चुनाव 15 मार्च से 31 मार्च के बीच कराने का निर्णय लिया गया। जिसमें दो चुनाव अधिकारी कुमाऊं और गढ़वाल के प्रभारी बनाए गए। जबकि मुख्य चुनाव अधिकारी देहरादून से होंगे। व्यापार मंडल के इतिहास में पहली बार देहरादून में होंगे।बैठक में प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष नवीन वर्मा, चेयरमैन अनिल गोयल, महामंत्री प्रकाश मिश्रा, सुभाष कोहली विपिन नागलिया, बाबूलाल गुप्ता, ओमप्रकाश अरोड़ा, प्रमोद गोयल, एन सी तिवारी, एवं पूर्व राज्य मंत्री कृष्ण कुमार सिंघल उपस्थित रहे।