जालौन : प्राइमरी स्कूलों में लगातार मिल रही शिकायतों के बाद औचक निरीक्षण करने पहुँची डीएम, कमियां देख टीचर और बीडीओ को लगाईं फ़टकार
जालौन : उत्तर प्रदेश के जालौन जिले से खबर है. प्राइमरी स्कूलों में लगातार मिल रही शिकायतों के बाद औचक निरीक्षण करने पहुँची डीएम प्रियंका निरंजन. कमियां देख टीचर और बीडीओ को लगाईं फ़टकार.
दो कक्षाओं के छात्र-छात्राओं को एक क्लास में पढ़ाये जाने पर नाराज हुई भड़की डीएम जालौन प्रियंका निरंजन. एक दो कोरोना के केस प्रदेश में बढ़ रहेहैं ऊपर से इतनी गर्मी में दो कक्षा एक ही क्लास में पढ़ाने में छात्रों को कितनी मुश्किल होती है इसका अंदाजा स्कूल प्रशासन को होना चाहिए. डीएम बोली अगर दूसरों के बच्चों का भविष्य बर्बाद करोगे तो तुम्हारे अपने बच्चे जीवन में कुछ नही कर पाएंगे. नदीगांव विकासखंड के सलैया बुज़ुर्ग प्राथमिक विद्यालय का मामला.