उत्त्तराखण्ड में इस विद्यालय में “दही बताशा” खिलाकर बोर्ड परीक्षा के लिए विद्यार्थियों को शुभकामनाएं दी

ख़बर शेयर करें -

ऋषिकेश : ऐसा भी होता है। अपनी संस्कृति अपने रीति रिवाज रख कर सामने विद्यालय सींच रहा है युवा छात्र-छात्रा रूपी पौध को। खास बात यह इस विद्यालय में “दही बताशा” खिलाकर बोर्ड परीक्षा के लिए विद्यार्थियों को शुभकामनाएं दी गयी।जो अपना परिवार, मातापिता करते हैं। वह इस विद्यालय ने किया और कर रहा है….।

रविवार को आवास विकास स्थित सरस्वती विद्या मंदिर ऋषिकेश के कक्षा 12वीं के भैया बहनों को कक्षा 11वीं के भैया बहनों द्वारा बोर्ड परीक्षा हेतु शुभकामना एवं विदाई कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसका शुभारम्भ विद्यालय के प्रधानाचार्य उमाकान्त पन्त व भूतपूर्व प्रधानाचार्य समर बहादुर चौहान ने सरस्वती माँ के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्वलन कर किया। तत्पश्चात विद्यालय के प्रधानाचार्य उमाकांत पंत तथा विद्यालय के समस्त शिक्षकों ने भैया बहनों को दही बताशा खिलाकर व मंगल तिलक कर बोर्ड परीक्षाओं के लिए उनको शुभकामनाएं प्रेषित की साथ ही शुभकामना समारोह में कक्षा 11 के भैया बहनों द्वारा विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए । कार्यक्रम के दौरान प्रधानाचार्य ने बोर्ड परीक्षा के छात्र-छात्राओं को बोर्ड परीक्षा के दौरान शांत और स्थिर मन से परीक्षा देने का मंत्र दिया जिससे वह अधिकतम अंक प्राप्त कर सके।

ALSO READ:  एम्स क्षेत्र में अतिक्रमण पर नगर निगम और पुलिस प्रशासन की संयुक्त रूप से कार्रवाई, एम्स में काम करने वाले भी निकले अतिक्रमणकारी

इस कार्यक्रम में विद्यालय के सभी विषयों के शिक्षकों द्वारा भैया बहनों को बोर्ड परीक्षा हेतु निर्देशन और शुभकामनाएं प्रेषित की जिसमें भौतिक विज्ञान में वीरेंद्र कंसवाल, जीव विज्ञान में रामगोपाल रतूड़ी, रसायन में विनय सेमवाल, हिंदी में मनोज पंत, लेखाशास्त्र में राजेश बडोला, अंग्रेजी में अनिल भंडारी व गणित में प्रवेश कुमार ने सर्वाधिक अंक प्राप्त करने हेतु विषय संबंधित जानकरी दी, जिसको सभी भईया बहिनों ने ध्यान पूर्वक सुना। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि समर बहादुर सिंह चौहान ने भैया बहनों कोअपने अनुभव साझा कर उनके उज्जवल भविष्य हेतु शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर सभी 12th के भैया बहिन काफी भावुक थे। इस अवसर पर करणपाल बिष्ट,सतीश मीनाक्षी उनियाल ,सुहानी सेमवाल,सुबोध नारायण, रीना पाटिल, रजनी गर्ग,अजीत रावत, राजकुमार यादव,सन्दीप कुमार,जितेंद्र ,सहित सभी शिक्षक शिक्षिकायें उपस्थित रहे।

Related Articles

हिन्दी English