अल जजीरा News चैनल के ऑफिसों में इजरायल ने जड़े ताले, बोला उकसाने वाली रिपोर्टिंग, लगाया प्रतिबन्ध 

ख़बर शेयर करें -

नई दिल्ली :  (अगाथा कोइंजर) मिडिल ईस्गाट से एक और बड़ी खबर आ रही है. इजरायल और हमास के बीच युद्ध में रिपोर्टिंग को लेकर खबर है.   अब अल जजीरा news चैनल के ऑफिसों में ताले जड़ दिए गए हैं. ये कार्रवाई इजरायल ने की है. इजरायल सरकार ने वोटिंग के जरिये यह निर्णय लिया है. इसरायली पीएम बेंजामिन नेतन्याहू ने रविवार को ऐलान किया कि उनकी सरकार ने सर्वसम्मति से अल-जज़ीरा न्यूज के ऑफिसों को बंद करने का फैसला लिया है.  इसरायल सरकार ने वोटिंग के जरिए यह निर्णय लिया। अल-जज़ीरा न्यूज चैनल का संचालन कतर के ब्रॉडकास्टर द्वारा किया जाता है. हालांकि, नेतन्याहू ने यह जानकारी नहीं दी कि चैनल के ऑफिसों को स्थायी रूप से बंद कराया जा रहा है या यह किसी तय सीमा तक के लिए ही है.एक्स पर लिखते हुए  बेंजामिन नेतन्याहू की ओर से यह बताया गया कि उनकी सरकार ने देश में कतर के स्वामित्व वाले प्रसारक अल जज़ीरा के कार्यालयों को बंद करने के लिए सर्वसम्मति से मतदान किया है. इसरायली संचार मंत्री श्लोमो करही ने कहा कि आदेश को तुरंत लागू करने के लिए हस्ताक्षर कर दिया गया है. हमारे आदेश तत्काल प्रभाव से लागू होंगे. . उन्होंने कहा कि अल जज़ीरा उकसाने वाली मशीन बन चुका है।

ALSO READ:  अरुणाचल प्रदेश की याजिक हिलंग ने साउथ एशियन बॉडीबिल्डिंग चैंपियनशिप में स्वर्ण और कांस्य पदक जीत रचा इतिहास 

इस पर तत्काल प्रभाव से लगाम लगाने के लिए सारी बाधाएं दूर कर ली गई हैं. यह राज्य की सुरक्षा को नुकसान पहुंचा रहा है.आपको बता दें, इस न्यूज चैनल का ब्रॉडकास्टिंग हेडक्वार्टर दोहा है. कतरी सरकार इसकी फंडिंग करती है.दरअसल, इसरायल अल-जज़ीरा चैनल पर गाजा युद्ध में पक्षपातपूर्ण रिपोर्टिंग के आरोप लगाता रहा है. चैनल और नेतन्याहू सरकार के बीच रिश्ते काफी लंबे समय से तनावपूर्ण रहे हैं. गाजा युद्ध के दौरान अल-जज़ीरा ने गाजा की भयावह स्थितियों का अपने चैनल पर प्रसारण किया. अल जज़ीरा ने इसराइल पर अत्याचार करने का आरोप लगाते हुए हवाई हमलों और खचाखच भरे अस्पतालों की ग्राफिक छवियां प्रसारित कीं. अल जज़ीरा पर इसराइल ने हमास के साथ काम करने का आरोप लगाया है.

ALSO READ:  केंद्रीय कृषि कल्याण राज्यमंत्री मंत्री भागीरथ चौधरी ने किये भगवान बदरीविशाल के दर्शन

Related Articles

हिन्दी English