ऋषिकेश : अंतर्राष्ट्रीय योग महोत्सव के पहले दिन योगियों ने ध्यान कर की शुरुआत

ख़बर शेयर करें -

ऋषिकेश : अंतर्राष्ट्रीय योग महोत्सव के पहले दिन शुक्रवार को सुबह से ही योग सेशंस के कार्यक्रम शुरू हो गए थे सुबह 6:30 बजे से 8:30 बजे तक उसे योग सेशंस चले हैं।  अन्तराष्ट्रीय  योग  महोत्सव 15 मार्च से 21 मार्च तक चलेगा.

जिसमें 6 योग के स्कूलों में प्रतिभा किया जिसमें मानव धर्म रिमी द आर्ट ऑफ़ लिविंग, इशा फाऊंडेशन कोयंबटूर कृष्ण आचार्य योग मंदिराम चेन्नई रामानी अयंगर मेमोरियल योग संस्थान शिवानंद आश्रम शामिल रहे।

ALSO READ:  पंतनगर एयरपोर्ट के विस्तारीकरण का मिला आश्वासन, 6 माह के भीतर निविदा प्रक्रिया की जाएगी प्रारंभ

गंगा रिसॉर्ट में चल रहे योग महोत्सव में 8:30 बजे से 9:15 तक मेडिटेशन सेशन रहे जिसमें आर्ट ऑफ लिविंग और लैंप लाइटिंग योगाचार्य की प्रस्तुति रही। डांस वॉलेट अनुज मिश्रा शिवमोहन के द्वारा प्रस्तुत किया गया।लाइन बैंड नीरज आर्य कबीर कैफे के द्वारा प्रस्तुति दी गई। गेस्ट स्पीकर के तौर पर स्वामी सुखबोध आनंद ने अपना संबोधन दिया। उन्होंने योग को जीवन का अहम हिस्सा मानते हुए लोगों से अपील की की अधिक से अधिक लोग योग को करें ताकि वह मानसिक शारीरिक तौर पर स्वस्थ रह सकें।

ALSO READ:  पूर्व मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने किये श्री नृसिंह बदरी ज्योर्तिमठ के  दर्शन 

इस दौरान कई देशों से आए हुए योगियोंऔर साधकों और जिज्ञासाओं ने प्रतिभाग किया साथ ही योगाचार्य जो आए हुए हैं उनसे जानकारी भी ली।

Related Articles

हिन्दी English