यूपी : अंतर्राष्ट्रीय आर्थराइटिस सप्ताह पर सुल्तानपुर में Ippca Laboratries द्वारा निशुल्क कैंप का हुआ आयोजन..

मरीजों के बीच जागरूकता फैला कर गठिया रोग से बचने के बताए गए उपाय..

Ad Ad
ख़बर शेयर करें -

         World Arthritis Day 2023:
विश्व गठिया दिवस (World Arthritis Day)

हर साल 12 अक्टूबर को गठिया के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए मनाया जाता है,एक उत्तेजक स्थिति जो जोड़ों में दर्द और जकड़न का कारण बनती है जो बढ़ती उम्र के साथ खराब होती जाती है,इन बातों के संबंध में जागरूकता फैलाकर ही इसे फैलने से रोका जा सकता है।

ALSO READ:  मुख्यमंत्री धामी ने 220 चिकित्सा अधिकारियों को सौंपे नियुक्ति पत्र

इसी क्रम में आज सुल्तानपुर जिले में एमजीएस चौराहा स्थित आर्थोपेडिक्स और गठिया रोग सेंटर पर ippca laboratories द्वारा पन्ना मेडिकल हॉल एमजीएस चौराहा के सहयोग से आज डॉ अर्चना सिंह ( वरिष्ठ गठिया रोग विशेषज्ञ) एवम डॉ उत्तम सिंह वरिष्ठ आर्थोपेडिक्स सर्जन की ओपीडी क्लीनिक पर एक निशुल्क कैंप एवम जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया।

ALSO READ:  उत्तराखंड: राज्य सरकार आयुर्वेद को बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्ध - मुख्यमंत्री

निशुल्क कैंप एवम जागरूकता शिविर में IppCa टीम द्वारा मरीजों के बीच जागरूकता फैला कर गठिया रोग से बचने का उपाय बताया गया,एवम निशुल्क आर्थराइटिस किट का वितरण भी किया गया।

Related Articles

हिन्दी English