ऋषिकेश में भाजपा द्वारा बूथ स्तर पर संभावित सभासद, पार्षदों के दावेदारों के आवेदन लेकर जिला मुख्यालय में जमा करने के निर्देश

ख़बर शेयर करें -
ऋषिकेश :आगामी निकाय चुनाव को लेकर भाजपा ने कवायद शुरू कर दी है. उसी क्रम में,  शुक्रवार को भारतीय जनता पार्टी सांगठनिक जिला ऋषिकेश के अंतर्गत जिला मुख्यालय (वनखंडी कार्यालय)  में  निकाय  चुनावों  को लेकर ऋषिकेश जिले के सभी मंडल अध्यक्ष व महामंत्रियों की आवश्यक बैठक  जिलाध्यक्ष  रवीन्द्र  राणा की अध्यक्षता  में  आयोजित की गई । संभावना जताई जा रही है जून/जुलाई  महीने में निकाय चुनाव हो जायेंगे.
इस बैठक में वर्तमान समय में वोटर लिस्ट को लेकर बूथ स्तर पर वंचित वोटरों के नाम चढवाने व त्रुटि पूर्ण वोटर के नाम हटवाने के लिए दिशा निर्देश दिए गए।बूथ स्तर पर संभावित सभासद पार्षदों के दावेदारों की आवेदन लेकर जिला मुख्यालय में जमा करने  के लिए  निर्देशित किया गया । बैठक  का संचालन जिला महामंत्री दीपक धमीजा द्वारा किया गया बैठक में जिला महामंत्री राजेंद्र तड़ियाल, मंडल अध्यक्ष सुमित पवार, सुरेंद्र प्रताप सुमन, नरेंद्र नेगी ,प्रशांत खरोला  महामंत्री पवन शर्मा, नितिन सक्सेना, गौरव कैंथोला, रविंदर बेलवाल, मनमोहन नौटियाल, पारुल कुल्हान, अनूप डोभाल, जयंत किशोर शर्मा, आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Related Articles

हिन्दी English