ऋषिकेश में राफ्टिंग के कार्य में लगे वाहनों की जांच… 6 वाहन सीज 20 के चालान

परिवहन विभाग की नजर नियम तोड़ने वालों पर, लगातार जारी रहेगी कार्रवाई : मोहित कोठारी

ख़बर शेयर करें -
ऋषिकेश :गर्मियां बढ़ते ही राफ्टिंग की गतिविधि में भी वृद्धि हो जाती है। राफ्टिंग के कार्य में लगे वाहनों की जांच नियमित की जाती है। आज चलाए गए विशेष अभियान में कुल 20 वाहनों के चालान किए गए और 6 वाहनों को सीज किया गया। सीज वाहनों में 4 वाहन राफ्टिंग के कार्य में लगे थे, जिन्हे फिटनेस न होने, परमिट न जाने आदि के अभियोगों में बंद किया गया है।2 प्राइवेट वाहनों को व्यवसायिक प्रयोग करते हुए पाए जाने पर बंद किया गया है।प्रवर्तन टीम में वरुणा सैनी, परिवहन कर अधिकारी, विजेंद्र अवस्थी परिवहन सहायक निरीक्षक,  कमल कुमार बंसल, प्रवर्तन चालक शामिल थे।

Related Articles

हिन्दी English