इंडियन कोस्ट गार्ड (ICG) के DG राकेश पाल का दिल का दौरा पड़ने से निधन



नई दिल्ली : भारतीय तटरक्षक दल में डीजी राकेश पाल का दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया. उन्होंने चेन्नई में आंखिरी सांस ली. वे 35 वर्ष से भारतीय नौ सेना से जुड़े थे. उनके अचानक निधन से हर कोई हैरान है. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह उनके निधन पर दुःख ब्यक्त किया है और परिवार के प्रति संवेदना प्रकट की है. रक्षा मंत्री का दौरा भी था उसी दौरे की तैयारी का निरिक्षण कर रहे थे पाल.सूचना के अनुसार, राकेश पाल को सीने में दर्द की शिकायत के बाद राजीव गांधी जनरल अस्पताल में भर्ती करवाया गया था. इलाज के दौरान उनकी मौत हो गयी. उनके पार्थिव सरीर को दिल्ली लाने की कोशिश हो रही है. पाल 1989 में भारतीय तटरक्षक बल में शामिल हुए थे. राकेश पाल पिछले 3 दशक से अधिक समय से भारतीय नौसेना में कार्यरत थे. 35 साल से अधिक लंबे करियर में उन्होंने कई जिम्मेदारियों को निभाया. फरवरी 2022 में उन्हें अपर महानिदेशक बनाया गया था. साल 2013 में उन्हें तटरक्षक पदक और 2018 राष्ट्रपति पुरस्कार मिला था.