मेयर पद के निर्दलीय प्रत्याशी दिनेश चंद्र मास्टर जी ने गीतानगर में किया जनसंपर्क


ऋषिकेश : मेयर पद के निर्दलीय प्रत्याशी दिनेश चंद्र मास्टर जी ने गीतानगर और आस-पास के क्षेत्र में जनसंपर्क किया। इस दौरान उन्होंने लोगों से अपील की कि ऋषिकेश के विकास के लिए वोट करें। इस बीच, विभिन्न सामाजिक संगठनों ने भी मास्टर जी को समर्थन का ऐलान किया है।नगर निगम ऋषिकेश के चुनाव की सरगरमियां चरम पर पहुंचने लगी हैं। सोमवार को मेयर पद के निर्दलीय प्रत्याशी दिनेश चंद्र मास्टर जी ने समर्थकों के साथ गीतानगर क्षेत्र में जनसंपर्क किया। अन्य क्षेत्रों की तरह यहां भी लोगों ने मेयर पद के निर्दलीय प्रत्याशी दिनेश चंद्र मास्टर जी को हाथों हाथ लिया।इस मौके पर मास्टर जी ने लोगों के सम्मुख शहर की बेहतरी का मामला रखा। कहा कि शहर के विकास के लिए जरूरी है कि इसमें दलीय निष्ठाएं बाधा न बनें। उन्होंने लोगों से जोर देकर कहा कि वो क्षेत्र के हर सामाजिक कार्य में सक्रिय भागीदार रहे हैं।नशे और अपराध के विरोध में चले आंदोलन के साथ खड़े रहे। उन्होंने कहा कि ऋषिकेश को नशे की गिरफत से बचाना है। इसके धार्मिक स्वरूप के संरक्षण और संवर्द्धन की जरूरत है। उनके पास इसके लिए योजना है। ऋषिकेश को भव्य और दिव्य बनाने के साथ ही यहां रोजगार के अवसरों को सृजित किया जाएगा।
जनसंपर्क के दौरान लोगों ने उनके सम्मुख क्षेत्र की तमाम समस्याओं का रखा। इस बीच, सामाजिक संगठन एक उत्तराखंड ट्रस्ट ने भी मेयर पद के निर्दलीय प्रत्याशी दिनेश चंद्र मास्टर जी को अपना समर्थन दिया। संगठन के अध्यक्ष लाल सिंह बिष्ट ने लोगों से मेयर पद पर मास्टर जी को कुल्हाड़ी चुनाव चिन्ह पर मुहर लगाकर विजयी बनाने की अपील की।इसके अलावा टिहरी उत्तरकाशी जन विकास परिषद ने भी मास्टर जी को समर्थन दिया है। परिषद के अध्यक्ष सुरेशानंद बसलियाल ने परिषद की बैठक में हुए निर्णय की जानकारी दी। बताया कि मूल निवासी, भू-कानून, तीर्थनरी ऋषिकेश के व्यवस्थित विकास के लिए मास्टर जी को समर्थन देने का निर्णय लिया है। उन्होंने लोगों से अपील की कि तन, मन, धन से सहयोग करें। कुल्हाड़ी चुनाव चिन्ह पर मुहर लगाकर मास्टर जी को विजयी बनाएं।जनसंपर्क में सुदेश भटट, उषा डिमरी, संगीता डिमरी, हनी राणा, पुष्पा राजभर, कुमेर रावत, सुशीला रावत, रीमा देवी, आशीष नौटियाल, शैलेंद्र मिश्रा, सुमित थपलियाल, योगेश, उपेंद्र सकलानी, गौतम राणा, धर्म सिंह, राम सिंह चौहान, कै. जेएस नेगी, दलीप सिंह नेगी, विजेंद्र रणाकोटी, भगवान सिंह राणा, चतर सिंह, फकीर चंद, पंकज कुमार, स्वराज रमोला आदि मौजूद रहे।
रोड, हीरालाल मार्ग अंबेडकर चौक, रेलवे रोड, त्रिवेणी घाट चौराह।