ऋषिकेश : फ्लैक्स, पोस्टर, बैनर फाड़ने का आरोप, निर्दलीय प्रत्याशी यश अरोड़ा ने दी पुलिस को तहरीर
- सबसे युवा प्रत्याशी हैं यश अरोड़ा, केवल २३ वर्ष के, सदानंद मार्ग वार्ड संख्या १० से पार्षद पद के लिए चुनाव लड़ रहे हैं
- नगर निगम चुनाव चल रहे हैं ऋषिकेश में, पार्षद पद के लिए चुनाव लड़ रहे हैं यश अरोड़ा
- अज्ञात लोगों के द्वारा फ्लैक्स को तोड़ने, फाड़ने नुक्सान पहुंचाए जाने का है आरोप, पुलिस जांच में जुटी
ऋषिकेश : जैसे जैसे चुनाव आगे बढ़ रहे हैं….प्रत्याशी की शिकायतें भी पुलिस के पास आने लगे हैं. उसी क्रम में सदानंद मार्ग से चुनाव लड़ रहे २३ वर्ष के युवा यश अरोड़ा ने पुलिस को तहरीर दी है. यश अरोरा पुत्र स्वर्गीय मनीष अरोड़ा निवासी 32, 28 गुरुद्वारा गली, देहरादून रोड ऋषिकेश निवासी है. नगर निगम चुनाव में वह निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर चुनावी मैदान में है. शिकायत में यश द्वारा कहा गया है, मैं यश अरोड़ा निर्दलीय प्रत्याशी वार्ड नंबर 10 से निवेदन करता हूं कि चुनाव प्रचार के लिए वार्ड नंबर 10 में मेरे द्वारा लगाए गए फ्लेक्स अज्ञात व्यक्तियों द्वारा लगातार फाड़े जा रहे हैं…जो अत्यंत निंदनीय कार्य है. इसलिए विनम्र निवेदन है कि मामले की उचित जांच कर दोषियों पर उचित कार्रवाई की जाए और दोषियों को दंडित किया जाए.