सरस्वती विद्या मंदिर इण्टर कॉलेज में बड़े धूमधाम के साथ स्वतंत्रता दिवस मनाया गया


ऋषिकेश : आवास विकास स्थित सरस्वती विद्या मंदिर इण्टर कॉलेज में 15 अगस्त 2025 को स्वतंत्रता दिवस का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ प्रातःकाल प्रभात फेरी से हुआ, जिसमें विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने देशभक्ति गीतों के साथ पूरे क्षेत्र में स्वतंत्रता का संदेश फैलाया।

विद्यालय प्रांगण में प्रातः 9:00 बजे विद्यालय के प्रधानाचार्य उमाकांत पंत एवं मुख्य अतिथि वीरेन्द्र दत्त सेमवाल (राज्य मंत्री उत्तराखंड सरकार) ,विशिष्ट अतिथि दयाराम वार्ष्णेय व विद्यालय प्रबंध समिति अध्यक्ष डॉ.शशि कंडवाल एवं आए हुए सभी अतिथियो व विद्यालय प्रबंध समिति द्वारा झंडारोहण किया गया। राष्ट्रगान के पश्चात रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति हुई, जिसमें देशभक्ति गीत, नृत्य, कविताएं एवं भाषण शामिल रहे। विद्यार्थियों ने स्वतंत्रता सेनानियों के जीवन पर आधारित नाट्य मंचन कर सभी को भावविभोर कर दिया।
कार्यक्रम में आचार्य योगेश देवली ने भी स्वतंत्रता दिवस पर अपने विचार रखे।मुख्य अतिथि वीरेन्द्र दत्त सेमवाल ने अपने उद्बोधन में स्वतंत्रता संग्राम में हमारे वीरों के बलिदान और देश की एकता, अखंडता एवं प्रगति के संकल्प पर प्रकाश डाला।

वही विद्यालय के प्रधानाचार्य उमाकांत पंत एवं विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष शशि कंडवाल ने सभी को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आज़ादी का यह पर्व हमें उन वीरों की याद दिलाता है जिन्होंने अपने प्राणों की आहुति देकर स्वतंत्र भारत का सपना साकार किया। आइए, हम सब मिलकर उनके सपनों का भारत बनाएं।विद्यालय के मीडिया प्रभारी नरेन्द्र खुराना ने बताया कि कार्यक्रम में सभी उपस्थित अतिथियों को विद्यालय परिवार द्वारा पटका पहनाकर व बेज अलंकरण कर उनका स्वागत सम्मान किया गया।जीव विज्ञान प्रवक्ता रामगोपाल रतूड़ी ने सभी अतिथियों को परिचय कराया गया।छात्र मेहुल एवं छात्रा नंदिनी के चले कार्यक्रम संचालन में हेमंत गुप्ता(पर्यावरण विद),राकेश शर्मा, मदनलाल वालिया, प्रो. गिरीशचंद्र मिश्रा, डॉ.अशोक पांडेय,विवेक टंडन, शान्ति प्रसाद बेलवाल, वाइस प्रिंसिपल नागेन्द्र पोखरियाल एवं समस्त विद्यालय परिवार मौजूद रहा।
