रायवाला में कावड़ मेले को देखते हुए मीट मच्छी की दुकानें रहेंगी बंद सावन मांह में, पुलिस ने की बैठक

रायवाला : गुरूवार को थाना रायवाला में प्रभारी निरीक्षक द्वारा उच्च अधिकारी गणों के आदेश निर्देशों के पालन में रायवाला क्षेत्र के सभी होटल / रेस्टोरेंट / ढाबा व मीट मछली मांस की दुकान के मालिकों की थाने में मीटिंग ली गई…. मीटिंग में प्रभारी निरीक्षक ने सभी व्यवसायिक मालिकों को अपने-अपने होटल / रेस्टोरेंट / ढाबो पर रेट लिस्ट रखने के लिए बताया गया तथा साथ ही कैमरे लगाने के लिए भी बताया गया मीट मछली के दुकान मालिकों को कावड़ मेला समाप्ति तक दुकान बंद रखने को कहा गया है…. सभी लोगों से निवेदन किया गया है कि कांवड़ियों से शालीनता से बात करेंगे और मेले को सकुशल संपन्न कराने में सहयोग करेंगे।