फरार वारंटी के विरूद्ध लगातार गिरफ्तारी की कार्यवाही में रायवाला पुलिस द्वारा 1 वारंटी को गिरफ्तार किया, NBW था जारी
138 NI एक्ट में था गैर जमानती वारंट जारी, लम्बे समय से था फरार
ऋषिकेश : रायवाला पुलिस ने एक फरार वारंटी को गिरफ्तार किया है हरिपुर कलां से. इसके खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी था. वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, जनपद देहरादून के द्वारा फरार वारंटियों की शीघ्र गिरफ्तारी व लंबित जमानतीय वारंटियो को शीघ्र तामील करते हुए अभियुक्त की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु आदेशित किया गया था । उसी आदेश के अनुपालन में पुलिस अधीक्षक अपराध के कुशल निर्देशन एवं पुलिस अधीक्षक ग्रामीण व क्षेत्राधिकारी ऋषिकेश के नेतृत्व में प्रभारी निरीक्षक के द्वारा वारंटियो की शीघ्र गिरफ्तारी के लिये टीम गठित कर आवश्यक कार्यवाही की जा रही है। रायवाला पुलिस के अनुसार, समबन्धित मामले में थाना रायवाला पुलिस को विभिन्न अभियोग/वादों में फरार चल रहे/ वारन्टियो के गिरफ्तारी वारण्ट (NBW) गैर जमानतीय वारंट तामील हेतु प्राप्त हुये थे । वारंटो की तामील हेतु प्रभारी निरीक्षक द्वारा गठित टीम पुलिस द्वारा लगातार वारंटियो की गिरफ्तारी हेतु दबिश दी जा रही थी। दिनांक 13.08.24 को वारंटी को उसके ठिकाने पर दबिश देकर गिरफ्तार किया गया। रायवाला पुलिस के अनुसार वारंटी 138 NI एक्ट में वांछित था.
गिरफ्तार वारण्टी का नाम पता–
वारण्टी ललित वर्मा पुत्र स्व त्रिलोक चंद वर्मा निवासी गली न0 3 मियावली धर्मशाला के बराबर वाली गली बिरला फार्म हरिपुर कलां रायवाला दे0दून उम्र0- 57 वर्ष ।
गठित पुलिस टीम–
अ0 उ0नि0 योगेंद्र कुमार
हे0 कानि0 307 राजीव यादव
कानि 755 कृष्ण प्रकाश