राष्ट्रीय खेल…सलालम प्रतियोगिता में उत्तराखंड की रीना सैन ने जीता गोल्ड पुरुषों में धीरज सिंह कीर ने जीता सिल्वर

ख़बर शेयर करें -
  • ऋषिकेश के पास फूल चट्टी में हो रहा है आयोजन, जिला पौड़ी में आता है फूल चट्टी 
  • लक्ष्मणझूला क्षेत्रान्तर्गत फूल चट्टी में सलालम (कैनोइंग) प्रतियोगिता का आयोजन दिनांक 04.02.2025 से 06.02.2025 तक होना है
ऋषिकेश : फूल चट्टी में गंगा नदी में हो रहे हैं  38वें राष्टीय खेलो के अंतर्गत K-1 पुरुष सलालम प्रतियोगिता में राजस्थान के प्रधुम्न सिंह राठौर ने प्रथम पाकर गोल्ड, उत्तराखण्ड के धीरज सिंह कीर ने द्वितीय पाकर सिल्वर व मेघालय के पिनशेंगइन क़ुर्बाह ने तृतीय स्थान पाकर ब्रॉन्ज मेडल जीता। वहीं महिला कनोई सलालम C-1 प्रतियोगिता में उत्तराखण्ड की तरफ से रीना सैन ने प्रथम स्थान पाकर गोल्ड, मध्य प्रदेश की पल्लवी जगताप ने द्वितीय पाकर सिल्वर व आंध्रप्रदेश की डोड्डी चैथना भगवती ने तृतीय स्थान पाकर ब्रॉन्ज मेडल प्राप्त किया। आपको बता दें,  “38 वें राष्ट्रीय खेल 2025” का आयोजन उत्तराखण्ड में शुरू हो चुका है जिसमें अलग-अलग प्रतियोगिताओं का आयोजन सकुशल प्रदेश के अलग-अलग जगहों पर हो रहा है। इन्हीं में से लक्ष्मणझूला क्षेत्रान्तर्गत फूल चट्टी में सलालम (कैनोइंग) प्रतियोगिता का आयोजन दिनांक 04.02.2025 से 06.02.2025 तक होना है। इससे पहले जिलाधिकारी  डॉक्खुटर आशीष चौहान खुद  पहुंचे थे फूल चट्टी, उन्हूने  कहा था 02 व 03 फरवरी को कयाकिंग में हिस्सा लेने वाले प्रतिभागी कार्यक्रम स्थल फुलचट्टी पहुँच गए थे.   04 व 05 फरवरी को सलालम कयाकिंग व 06 फरवरी को एक्सट्रीम कयाकिंग प्रतियोगिता आयोजित हो रही है…प्रतियोगिता कार्यक्रम स्थल से 150 मीटर के भीतर आयोजित की जाएगी…
कनोई सलालम क्या होता है ? 

कनोई सलालम एक खेल है. इसमें  एक छोटी से नाव (कनोई) पर बैठकर नदी की धारा में सलालम किया जाता है.

ALSO READ:  हाल के नगर निकाय चुनाव में क्षेत्रवाद का जहर घोला गया, ऐसे लोगों को पहचानें-मंत्री डॉ प्रेमचंद अग्रवाल

कनोई सलालम से जुड़ी कुछ खास बातेंः

  • नेशनल गेम्स  हो रहे हैं फूल चट्मेंटी में  हो रही है प्रतियोगिता,   खिलाड़ी अलग राज्यों से पहुंचे हैं यहाँ 
  • उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को टीम में शामिल किया जाता है.
  • खिलाड़ी गंगा नदी /नर्मदा नदी की धारा में प्रैक्टिस करते हैं. 

Related Articles

हिन्दी English