कुंजापुरी मेले में उप्रेती बहनों ने बांधा समां…‘पहाड़ी छॉ हम पहाड़ रूनेर………‘, ‘बेडू पाको बरमास…….‘ गढ़वाली/कुमांउनी गानों ने सबको झूमने पर मजबूर कर दिया

ख़बर शेयर करें -

नरेन्द्रनगर : श्री कुंजापुरी पर्यटन एवं विकास मेले के पहले दिन की सांस्कृतिक संध्या में उत्तराखण्ड की मशहूर लोक गायिकायें उप्रेती बहनों द्वारा ‘पहाड़ी छॉ हम पहाड़ रूनेर………‘, ‘बेडू पाको बरमास…….‘ गढ़वाली/कुमांउनी गानों ने सबको को झूमने पर मजबूर कर दिया। वहीं गढ़वाली लोकगायक एवं जागर सम्राट प्रीतम भरतवाण एण्ड पार्टी ने ‘भगवती जगदम्बा देवी जागर से कार्यक्रम की शुरूवात की। उनके ‘सरूली मेरू जिया लगी गे……‘ आदि अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये।

ALSO READ:  ऋषिकेश से शम्भू पासवान होंगे मेयर पद के प्रत्याशी भाजपा से

Related Articles

हिन्दी English