सभासद ब्रजेश गिरी की पहल से विद्यालय की टैंकी में बंदर घुसने के विडियो वायरल होने के मामले में तस्वीर साफ हुई, मिले विद्यालय स्टाफ से शीशम झाड़ी में


- जागरूकता जरुरी है, इसलिए हमने इस गंभीर विषय को लेकर स्कूल स्टाफ से मुलाकात की :ब्रजेश गिरी, सभासद, वार्ड नंबर ४ शीशम झाडी
ऋषिकेश : मामला शीशम झाड़ी (गंगा किनारे) मुनि की रेती जिला टिहरी का है. यह इलाका ऋषिकेश की सीमा के नजदीक का है. सोमवार को मुनि की रेती नगर पालिका वार्ड नंबर ४ के सभासद ब्रजेश गिरी ने जानकारी देते हुए बताया, एक विडियो वायरल हो रहा था जिसमें नरेंद्र नगर क्षेत्र के शीशम झाड़ी स्थित पीएम श्री गवर्नमेंट प्राइमरी स्कूल में
जो गली नंबर १२ में स्थित है. उक्त स्कूल की छत पर पानी की दो टंकियां रखी हुई हैं. जिसमें एक टंकी में बन्दर अन्दर घुसता है. उसके बाद मामले की गंभीरता को देखते हुए ब्रजेश गिरी के मुताबिक़, इस विद्यालय में ३०० बच्चे पढ़ते हैं. क्या वे वही पानी पी रहे थे क्या ? उसी टंकी से ? सवाल उठना लाजमी था. गिरी ने इस मामले में आज (सोमवार) से धरने पर बैठने की बात कही गयी थी.
लेकिन सोमवार को जब वे विद्यालय गए कुछ स्थनीय लोगों और अभिभावकों के साथ तो सहायक अध्यापक दीपक सिंह वहां मिले, उन्हूने बताया, यह विडियो रविवार का बनाया हुआ है उस दिन विद्यालय की छुट्टी होती है. जहाँ तक पानी की टंकी की बात है उसमें पानी नहीं था. क्यूंकि रख रखाव का काम चल रहा था. लेकिन आगे से कोई इस तरह की शिकायत न आये इसका ख्याल रखा जायेगा. ऐसा गिरी को आश्वासन दिया गया. वह्नी गिरी का कहना है वहां न नो कोई संपर्क संख्या लिखी गयी थी किसी जिमेदार स्टाफ का…अगर कोई संपर्क करना चाहे तो कैसे करेगा ? साथ ही टंकियों को सुरक्षा देने के लिए तार बाढ़ भी नहीं की गयी है. इस तरह टंकियों को खुला छोड़ना सही नहीं है. बच्चों के स्वास्थ्य का सवाल है. स्कूल में प्रतिदिन 300 से अधिक छात्र-छात्राएं और स्टाफ सदस्य रहते हैं, जिन्हें इन्हीं टंकियों से पानी उपलब्ध कराया जाता है. जब इस संबंध में स्कूल प्रशासन से बात की गई तो उन्होंने माना कि वीडियो रविवार को बनाया गया, जब विद्यालय बंद था। उन्होंने कहा कि सूचना मिलने के बाद इस पर गंभीरता से कार्यवाही की जाएगी और भविष्य में ऐसी गलती दोबारा न हो, इसके लिए ठोस कदम उठाए जाएंगे. मुलाकात करने वालों में सभासद ब्रजेश गिरी के साथ मुकेश सैनी, मुनेश कुमार, बृजमोहन, नाथूराम उपस्थित रहे.