सहारनपुर के बेहट में डीजे व डीएम ने ग्राम न्यायालय की स्थापना के लिए किया भूमि का निरीक्षण

सहारनपुर/ बेहट :(खुर्शीद आलम) तहसील बेहट क्षेत्र में न्यायालय परिसर के निर्माण हेतु जिला जज बबीता रानी, सीजेएम आस्था श्रीवास्तव ,डीएम डॉ दिनेश चंद्र ने टीम के साथ भूमि का निरीक्षण किया। इस दौरान टीम ने कई स्थानों का जायज़ा लिया।बुधवार को जिला जज बबीता रानी, एडीजे बृजेश शर्मा, सीजेएम आस्था श्रीवास्तव, डीएम डॉ दिनेश चंद्रा आदि अपराह्न तहसील क्षेत्र में पहुंचें ओर ग्राम न्यायालय परिसर के निर्माण हेतु कई स्थानों पर भूमि का जायज़ा लिया। जनपद के आला न्यायिक व प्रशासनिक अधिकारियों ने गंदेवड साढौली मार्ग, बेलका पावर हाऊस ओर कलसिया में उपलब्ध जमीनों को देखा गया ओर न्यायालय के उपयोग हेतु परखा गया। उन्होंने बताया कि चिंहित की गई भूमि की शासन को रिपोर्ट भेजी जाएगी। वहां से स्वीकृति मिलने पर न्यायालय का निर्माण कराया जाएगा। जिलाधिकारी ने सिंचाई विभाग के कर्मचारियों से कहा कि सिंचाई विभाग की खाली पड़ी जमीन पर हरा चारा उगाये जिससे गौवंश की सेवा हो सकें। इस दौरान एडीएम एफ रजनीश मिश्र, एसडीएम बेहट दीपक कुमार, तहसीलदार प्रकाश सिंह के अलावा सिंचाई विभागो आदि के अधिकारी मौजूद रहे।