ऋषिकेश में पुलिस प्रशासन ने अतिक्रमण हटाया, की गयी कार्रवाई जिन्हूने अतिक्रमण किया था

ख़बर शेयर करें -
  • आगामी कांवड यात्रा के मध्यनजर ऋषिकेश पुलिस /प्रशाशनऔर नगर निगम द्वारा अभियान चला कर अतिक्रमण हटाया गया और अतिक्रमण करने वालो के विरूद्ध की गई कार्रवाई
ऋषिकेश :  आगामी कांवड यात्रा के दृष्टिगत रखते हुए ऋषिकेश नगर के मुख्य-मुख्य मार्गो पर किए गए अतिक्रमण को हटाने के लिए आज ऋषिकेश पुलिस एवं नगर निगम ऋषिकेश की टीम द्वारा संयुक्त रूप से कार्यवाही की गई, जिसके लिए  वरिष्ठ  पुलिस अधीक्षक देहरादून  अजय सिंह द्वारा निर्देशित किया गया था. जिसे पुलिस अधीक्षक ग्रामीण (ऋषिकेश)  जया बलूनी व क्षेत्राधिकारी ऋषिकेश  सन्दीप नेगी के निर्देशन में ऋषिकेश पुलिस व नगर निगम ऋषिकेश की संयुक्त टीम द्वारा नटराज चौक से श्यामपुर फाटक तक सडक करने वालों के खिलाफ,  दुकानो के बाहर सामान लगाने / रेडी ठेली / नारियल पानी वाले / गन्ने का जूस व वाहनों  को सड़क  के दोनों  किनारे खड़ा  करने वालो के विरूद्ध अतिक्रमण अभियान की कार्यवाही की गयी. जो लगातार जारी रहेगी. भविष्य में भी समय-समय पर अतिक्रमण करने वालो के विरूद्ध कार्यवाही की जाएगी। अभियान के दौरान निम्न प्रकार से कार्यवाही की गयी… अतिक्रमण अभियान के दौरान किये गये कुल चालान –पुलिस एक्ट –25 चालान किये गये धनराशि- 12500/- का जुर्माना किया गया। 32 से अधिक स्थानो पर अतिक्रमण हटाया गया.
ALSO READ:  देहरादून : बुजुर्ग माता-पिता से गिफ्ट डीड में बंगला बिजनेस अपने नाम कर; उनको घर से बाहर खदेड़ रहा था अपना ही बेटा,  गिफ्ट डीड को एक झटके में ही किया खारिज..पूर्ण 3080 वर्ग फीट सम्पति पुनः बुजुर्ग दम्पति के नाम

Related Articles

हिन्दी English