ऋषिकेश में काँवड़िये की चलती बाइक बनी आग का गोला,जलकर खाक,मची आसपास अफरा तफरी

ऋषिकेश में काँवड़िये की चलती बाइक बनी आग का गोला,जलकर खाक,मची आसपास अफरा तफरी।
चंद्रभागा पुल के पास रोहतक हरियाणा से नीलकंठ जा रहे कावड़िया की चलती बाइक में अचानक आग लग गई। आग लगने से कावड़ियों के बीच हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। स्थानीय लोगों की मदद से तत्काल पानी डालकर बाइक पर लगी आग को काबू पाया। सोमवार की दोपहर चंद्रभागा पुल के निकट कावड़िया की चलती बाइक में आग लगने की सूचना पुलिस को मिली। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। देखा तो बाइक धु धु कर चलती हुई दिखाई दी। इस दौरान बाइक से उठती आग की लपटों को देखकर कांवड़ियों में हड़कंप मचा रहा। पुलिस ने किसी तरह कावड़ियों को किनारे कर नीलकंठ की ओर रवाना किया। स्थानीय लोगों की मदद से पानी डालकर आग को भी बुझाया। एसएसआई उत्तम रमोला ने बताया कि शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लगने की संभावना लग रही है। बाइक सवार की पहचान अजय कुमार निवासी रोहतक हरियाणा के रूप में हुई है। उसने त्वरित मदद मिलने पर पुलिस का आभार व्यक्त किया है।