ऋषिकेश में डीएम ने मेयर शम्भु पासवान को शपथ दिलाई ४० पार्षदों संग


ऋषिकेश : जिला अधिकारी सविन बंसल ने नवनिर्वाचित महापौर शम्भु पासवान को शपथ दिलाई। फिर मेयर ने ४० पार्षदों को शपथ दिलाई.। इस दौरान स्थानीय विधायक और कैबिनेट मंत्री डा प्रेमचन्द अग्रवाल भी मौजूद रहे. श्री भरत मंदिर इंटर कॉलेज ग्राउंड में हुआ कार्यक्रम. इस दौरान सैकड़ों आम जन और भाजपा कार्यकर्ता रहे मौजूद. ऋषिकेश के दूसरे महापौर बने हैं पासवान. पहली महापौर बनी थी अनिता ममगाईं.




