ऋषिकेश : चारधाम यात्रा में बाहरी राज्यों के वाहनों द्वारा अवैध तरीके से यात्रियों को ले जाने का सिलसिला जारी, कई पकड़े हुए सीज

Ad
ख़बर शेयर करें -

ऋषिकेश : चार धाम यात्रा शुरू होने को है और यात्री आने शुरू हो गए हैं. ऐसे में बाहरी राज्यों के वाहन अवैध तरीके से यात्रियों को लाने और ले जाने का काम भी करते हुए दिखाई दे रहे हैं. मंगलवार को ऐसा ही हुआ.  ऋषिकेश के परिवहन ब्यापारी हेमंत डंग के अनुसार अवैध तरीके से बाहरी राज्यों के कुछ वाहनों को पकड़ा गया है उनकी टीम के द्वारा और फिर अधिकारियों के हवाले किया गया. हम शासन प्रशासन से साल भर से गुहार लगाते  आ रहे हैं इनको रोकिये. लेकिन नहीं रोक पाए. ऐसे में अब  खुद ही  अपनी टीम बना कर चेक किये गए वाहन तो  ये हाल है…फिर इन वाहन  चालकों, वाहनों को स्थानीय अधिकारियों के सुपुर्द किया गया. यात्रियों को दूसरे वाहनों से ब्यवस्था कर यात्रा के लिए आगे भेजा गया है. ऐसे में ये हमारी रोजी रोटी पर सेंध लगा रहे हैं. यही हमारे लिए काम  का वक्त होता है. डंग  के अनुसार,   मंगलवार को  दिनांक 29 4 2025 को टैक्सी मैक्सी महासंघ के संयुक्त प्रयासों से आज ऋषिकेश में यात्रा पर बाहरी राज्यों के वाहनों को सवारी उठाते हुए पकड़ा गया. एक टेंपो ट्रैवलर मध्य प्रदेश नंबर के सवारी उतार कर लोकल वाहन  पर बैठाकर  यात्रा पर भेजा गया और फिर भद्रकाली चेक पोस्ट पर भी हरियाणा और पंजाब नंबर की टैक्सी जो ऋषिकेश में सवारी भर कर जा रही थी, इन्हें चेकपोस्ट में तैनात अधिकारी के द्वारा चालान /सीज  की कार्रवाई की गई. आज के अभियान में शामिल सदस्य जो रहे हैं टैक्सी यूनियन के सचिव विजेंद्र कंडारी,  डीलक्स टैक्सी मैक्सी  के अध्यक्ष हेमंत डंग टैक्सी यूनियन के कोषाध्यक्ष उमेश चौहान टैक्सी यूनियन के पूर्व अध्यक्ष कुंवर सिंह, अनिल कुकरेजा, महावीर थडीयाल  दीपक शर्मा, तनवीर, ओमप्रकाश आदि लोग मौजूद रहे.

Related Articles

हिन्दी English