ऋषिकेश में आवास विकास विद्या मंदिर की टीम ने टिहरी टाइगर को शिकस्त दे कर बनी क्रिकेट में विजेता

- टिहरी टाइगर टीम को हरा कर आवास विकास विद्या मंदिर की टीम विजेता
- हजार बर्क गिरे लाख आंधियां उठें वो फूल खिल के रहेंगे जो खिलने वाले हैं – परमार
ऋषिकेश : आवास विकास स्थित विद्या मंदिर इंटर कॉलेज के विवेकानन्द योग सभागार में छात्र छात्राओं को आज एक कार्यक्रम के दौरान क्रिकेट खेल में विजेता रहने पर आवास विकास छात्र छात्राओं की टीम का शिल्ड और स्मृति चिन्ह देकर विद्यालय के प्रधानाचार्य उमाकांत पंत और विद्यालय परिवार ने उत्साहवर्धन किया, साथ ही विद्यालय के प्रधानाचार्य ने उनको अपनी शुभकामनाएं दी।
इस मौके पर विद्यालय के खेल शिक्षक रविंद्र परमार छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए बताया कि आईडीपीएल मैदान में बीते रोज एक क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया जिसमे टिहरी टाइगर टीम को हरा कर आवास विकास विद्या मंदिर की टीम विजेता रही,साथ ही उन्होंने बार बार विद्यामंदिर का परचम लहराने के लिए उक्त पंक्तिया कही।हज़ार बर्क़ गिरे लाख आँधियाँ उट्ठें वो फूल खिल के रहेंगे जो खिलने वाले हैं ।
इस दौरान क्रिकेट टीम के कैप्टन अंकित थपलियाल , बेस्ट प्लेयर आरुष, आयुष्मान,आयुष, रूद्रप्रताप, उप प्रधानाचार्य नागेंद्र पोखरियाल, प्रवेश कुमार, राजेश शर्मा,मीनाक्षी उनियाल, पंकज मिश्रा ,प्रीति बलूनी, कांता प्रसाद देवरानी,सुंदर, नरेंद्र खुराना आदि मौजूद रहे।