ऋषिकेश में पेट्रोल पंप मालिक से झप्पटामारी करने वाला पंजाब निवासी अभियुक्त गिरफ्तार


- कोतवाली पुलिस द्वारा पेट्रोल पम्प के स्वामी से झप्पटामारी करने वाले 01 अभियुक्त को मय घटना में प्रयुक्त मो0सा0 संख्या PB65Y-0986 के साथ गिरफ्तार
ऋषिकेश : दिनांक 18.03.25 को शिकायतकर्ता ललित सिंह चौहान पुत्र स्व विजय सिंह चौहान निवासी- गली न0-16 शिवाजी नगर एम्स के पीछे ऋषिकेश ने तहरीर देकर अवगत कराया कि एक व्यक्ति द्वारा हमारे पेट्रोल पम्प पर नोट खुले कराने के के बहाने 3000/- रूपये छीन लिये तहरीर के आधार पर थाना हाजा पर तत्काल धारा 304(2) BNS बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया ।
गिरफ्तारी का विवरण–
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद देहरादून द्वारा अभियुक्तो की त्वरित गिरफ्तारी हेतु उचित दिशा निर्देश निर्गत किये गये आदेश के अनुपालन में पुलिस अधीक्षक ग्रामीण (ऋषिकेश) एवं क्षेत्राधिकारी ऋषिकेश के निकट मार्गदर्शन एवं पर्यवेक्षण में कोतवाली ऋषिकेश पुलिस द्वारा अभियुक्तो की गिरफ्तारी हेतु थाना क्षेत्र में अलग- अलग टीमे गठित की गयी। गठित टीमो द्वारा थाना हाजा क्षेत्र में मुखबिर मामूर किये गये एवं थाना क्षेत्र के कैमरे को देखा गया दि0 18.03.25 को गठित पुलिस टीम द्वारा 72 सीढी के पास ऋषिकेश से अभियुक्त अजय कुमार पुत्र आजाद कुमार निवासी डेरा बस्ती मोहाली पंजाब हाल पता गली न0 38 शिवाजीनगर ऋषिकेश देहरादून उम्र 28 वर्ष गिरफ्तार किया गया अभियुक्तो के कब्जे से मुकदमे से सम्बन्धित छीने गये 3000/- रूपये व घटना में प्रयुक्त मो0सा0 संख्या PB65Y-0986 के साथ गिरफ्तार किया गया ।
माल बरामदगी
1-छीने गये 3000/-रूपये
2- घटना में प्रयुक्त मो0सा0 संख्या PB65Y-0986
नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त-
1-अभियुक्त अजय कुमार पुत्र आजाद कुमार निवासी डेरा बस्ती मोहाली पंजाब हाल पता गली न0 38 शिवाजीनगर ऋषिकेश देहरादून उम्र 28 वर्ष
पुलिस टीम–
1- उ0नि0 दिनेश राणा
2-कानि0 अभिषेक
3-कानि0 मुकेश जोशी