ऋषिकेश में कनपटी पर पिस्टल लगाकर दे डाली धमकी बस चलानी में कसर रह गयी, CCTV में कैद हुई घटना, देखिये विडियो

- पिस्तौल दिखाकर धमकाने वाले अभियुक्त पर पुलिस ने कसा शिकंजा, दर्ज किया मुकदमा
- अब ऋषिकेश में भी दिखने लगा है पिस्टल कल्चर, अपराध का बदलता स्वरुप से लोग चिंतित
विडियो देखिये –
ऋषिकेश : तीर्थं नगरी में भी पिस्टल दिखने लग गयी हैं. ऐसी घटनाएँ दूसरे राज्यों में देखने को मिलती थी. लेकिन अब यहाँ पर भी….चिंताजनक. इंसान अपराध ग्रस्त कब हो जाता है इसका जीता जागता उदाहरण कह सकते हैं. ऊपर से जो कोई नहीं कर सकता वह शराब करवा डालती है. विनाश काले विपरीत बुद्धि…… खैर, मामला श्यामपुर का है. शनिवार को (25 मई 2024) को कोतवाली ऋषिकेश में वादी शुभम नौटियाल पुत्र नत्थीलाल नौटियाल निवासी चीनी गोदाम रोड गुमानी वाला ऋषिकेश के द्वारा एक लिखित तहरीर दी गई कि दिनांक 24 मई 2024 की रात्रि में अपने होटल रॉयल शिवम रेजिडेंसी एंड रेस्टोरेंट माया मार्केट गुमानीवाला श्यामपुर अपने स्टाफ के साथ काम कर रहा था, उसी समय अनुराग डिमरी रेस्टोरेंट में आया, वह शराब के नशे में था और सीधा किचन में आया तथा अपने पिस्तौल निकाल कर जान से मारने की धमकी देने लगा, स्टाफ द्वारा बीच बचाव करते हुए मुझे अनुराग डिमरी से बचाया गया और वह रेस्टोरेंट से चला गया। प्राप्त लिखित तहरीर के आधार पर तत्काल कोतवाली ऋषिकेश में आईपीसी की धारा 504, 506 के अंतर्गत अनुराग डिमरी के विरुद्ध मुक़दमा दर्ज किया गया है. गिरफ़्तारी अभी हुई नहीं है.