ऋषिकेश में 22 प्रतिभावान छात्र छात्राओं को एक एक हजार के  चैक वितरित

Ad
ख़बर शेयर करें -
  • सूर्य किरण वेलफेयर सोसाइटी फिर आया सामने मदद को 
  • इंद्रानगर में सूर्यकरण वेलफेयर सोसाइटी के संस्थापक डी.बी.पी.एस रावत की और से प्रतिभावान छात्र छात्राओं के लिए एक कार्यक्रम रखा गया
ऋषिकेश  :  सूर्य किरण वेलफेयर सोसाइटी की तरफ से हुआ भव्य दिव्य कार्यक्रम जिसमें ऋषिकेश के प्रतिभावान 22 छात्र छात्राओं को चेक वितरित किए गए।आज इंद्रानगर में सूर्यकरण वेलफेयर सोसाइटी के संस्थापक डी.बी.पी.एस रावत की और से प्रतिभावान छात्र छात्राओं के लिए एक कार्यक्रम रखा गया  था. जिसमें ऋषिकेश क्षेत्र में अपनी प्रतिभा के दम में शिक्षा व खेल के क्षेत्र में जो बच्चे उत्कृष्ट प्रदर्शन कर रहे है उनको एक एक हजार के चैक वितरित किए गए।
इस श्रृंखला में गोपाल भटनागर(गायक) की सुपुत्री तनीषा भटनागर एवं प्रतिष्ठित अध्यापक नरेन्द्र खुराना की सुपुत्री श्रुतिका सहित तमाम 20 अन्य अपने विद्यालय के होनहारों को सम्मानित किया कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में नगर निगम पार्षद अनिल रावत व प्रिंस मनचन्दा पार्षद को  सोसायटी की तरफ से स्मृति चिन्ह व गायक गोपाल भटनागर को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित भी किया गया।इस मौके पर पार्षद राजेंद्र बिष्ट संजय बिष्ट,शिक्षक नरेन्द्र खुराना राजेन्द्र प्रसाद पाण्डेय (निदेशक राजश्री चिल्ड्रन एकेडमी),सुरेन्द्र नेगी(पूर्व अधिकारी उत्तराखंड ग्रामोद्योग), शिक्षक मनोज कुमार गुप्ता,जयवीर नेगी (प्रवक्ता पूर्णानंद इंटर कॉलेज), अंकुर अग्रवाल(सदस्य सूर्य किरण वेलफेयर सोसायटी) , ओम प्रकाश गुप्ता (रेडक्रास सोसायटी) मौजूद रहे।

Related Articles

हिन्दी English