रानी पोखरी में आर्मी कैंटीन की सस्ती शराब बताकर शादी पार्टी में बिक्री हेतु हरियाणा से मंगाई जा रही थी, दो गिरफ्तार


ऋषिकेश : 14 पेटी रॉयल स्टैग हरियाणा मार्का,आर्मी का लेबल लगी शराब दो चारपहिया वाहन,डस्टर UK07DH4418,I 20 HR 05AY2859 दो अभियुक्तों के साथ रानीपोखरी क्षेत्र में आबकारी टीम ऋषिकेश,जनपदीय प्रवर्तन दल देहरादून द्वारा बरामद कर जब्त की गई, शराब को आर्मी कैंटीन की सस्ती शराब बताकर शादी पार्टी में बिक्री हेतु हरियाणा से मंगाया जाता है।दोनो अभियुक्तों राकेश निवासी करनाल हरियाणा,सुमित निवासी सहारनपुर हाल निवासी देहरादून को धारा 63/72 आबकारी अधिनियम के तहत गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है।टीम में आबकारी निरीक्षक प्रेरणा बिष्ट,उप आबकारी निरीक्षक,पान सिंह राणा,मदन चौहान,हेड कांस्टेबल अर्जुन सिंह, आशीष प्रकाश,रीना,अंकित मौजूद रहे।