ऋषिकेश : इकाई स्तर का कार्यकर्त्ता भाजपा संगठन की सबसे बड़ी ताकत : त्रिवेन्द्र सिंह रावत
रायवाला पहुंचे थे हरिद्वार सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत

रायवाला/ऋषिकेश : सदस्यता अभियान के तहत भाजपा संगठन रायवाला द्वारा आयोजित कार्यक्रम में हरिद्वार सांसद व पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कार्यकर्त्ताओं में जोश भरा। उन्होंने कहा कि इकाई स्तर का कार्यकर्त्ता भाजपा संगठन की सबसे बड़ी ताकत है।शुक्रवार को रायवाला स्थित एक वैडिंग प्वाईंन्ट में आयोजित कार्यक्रम में उन्होंने जनसंघ से लेकर 2024 तक की पार्टी की यात्रा का जिक्र करते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी के सदस्य देश हित में काम करते हैं। कार्यकर्त्ताओं में ऊर्जा का संचार करते हुए उन्होंने आह्वान किया कि निरतंर नए सदस्यों को जोड़कर संगठन को बूथ स्तर पर मजबूत बनाने के लिए कार्य करना है। उन्होंने बताया कि भाजपा सदस्यता अभियान 2024 संगठन पर्व के रूप में मना रही है। सभी कार्यकर्त्ताओं को इस बात पर गर्व है कि हम विश्व की सबसे बड़ी पार्टी के सदस्य के रूप में काम कर रहे हैं। इस दौरान जिला पंचायत सदस्य दिव्या बेलवाल, संजीव चौहान, भाजपा रायवाला मंडल अध्यक्ष शिवानी भट्ट, भाजपा नेता राजपाल नेगी, किशन नेगी, संजय पोखरियाल, ग्राम प्रधान प्रतीतनगर अनिल कुमार, प्रधान रायवाला सागर गिरि, राजेश जुगलान, गणेश रावत, बीना बंगवाल, बबीता रावत, अनीता भट्ट, भागीरथी भट्ट, अनिता राणा, शमा पंवार, बियर सिंह चौहान, प्रताप सिंह गुसाईं, राकेश डंगवाल, विपिन कुकरेती, अतुल शर्मा, प्रिंस रावत आदि मौजूद रहे।

जिला योजना समिति के सदस्य राजेश जुगलन, जिला पंचायत सदस्य दिव्या बेलवाल व ग्राम प्रधान प्रतीतनगर अनिल कुमार पिवाल ने रेलवे फाटक पर फ्लाईओवर की मांग रखी। इसके अलावा हरिपुरकालां की जिला पंचायत सदस्य दिव्या बेलवाल ने राइंका रायवाला में वाणिज्य संकाय, राइंका हरिपुरकलां में पर्याप्त शिक्षकों की तैनाती व विज्ञान संकाय, प्रतीतनगर में इको पार्क, खांडगांव मोतीचूर के बीच एलिवेटेड रोड़ की मांग रखी। राजेश जुगलन ने बताया कि एक दिन में 62 ट्रेनें रायवाला से गुजरती हैं जिसके चलते औसतन एक दिन ने 12 घन्टे फाटक बंद रहता है। इस पर सांसद त्रिवेंद्र रावत ने कहा कि इस विषय को पूरे विवरण के साथ जल्द रेल मंत्री के समक्ष रखेंगे और फाटक पर ओवरब्रिज निर्माण करवाने का प्रयास किया जायेगा।