रायवाला में अनुमति की आड़ में काट डाले प्रतिबन्धित प्रजाति के हरे पेड़
रायवाला : रायवाला क्षेत्र अन्तर्गत हरिपुरकलां में मोतीचूर मोहल्ला में एक भूखण्ड पर खड़े हरे पेड़ों पर बेरहमी से आरी चला दी गयी है। खास बात यह है कि उद्यान विभाग की ओर से आम के छह हरे पेड़ो को जर्जर बताकर अनुमति जारी की गई है. मगर आम के साथ ही तीन अन्य प्रतिबंधित प्रजाति के हरे पेड़ भी उड़ा दिए गए। मौके पर मौजूद पेड़ों के ठूंट खुद इस बात की गवाही दे रहे हैं।काटे गए ज्यादातर पेड़ों की डाट भी रातों-रात गायब कर दी गयी है। मंगलवार सुबह जब उद्यान और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची तो उस वक्त भी एक लोडर में डाट लदी हुई थी। मिडियाकर्मियों द्वारा सम्बन्धित विभागीय अधिकारीयों को मामले की जानकारी दिए जाने के बाद वाहन को खाली कर डाट झाड़ियों में फेंक दी गयी। मामले में उद्यान, वन विभाग और पुलिस एक दूसरे की जिम्मेदारी बता कर पल्ला झाड़ रहे हैं। रायवाला की उद्यान प्रभारी रचना कोठियाल ने बताया कि हरिपुरकलां में आम के छह जर्जर पेड़ों के पातन की अनुमति जारी की गई है। डाट के निकासी व अन्य प्रजाति के पेड़ों पातन का मामला वन विभाग के अंतर्गत है। वहीं रेंज अधिकारी जीएस धमान्दा ने बताया कि आम के पेड़ों को काटने की अनुमति उद्यान विभाग ने जारी की है। डाटो की निकासी के लिए आवेदन प्राप्त हुआ है। आकलन के लिए टीम को मौके पर भेजा गया है। अगर अनुमति की आड़ में प्रतिबंधित पेड़ काटे गए हैं तो विधिक कार्यवाही की जाएगी।