देहरादून जिले में धारा 166,167 अंतर्गत 750 बीघा भूमि पर कब्जा वापसी शुरू… 166, 167 की कार्यवाही सिर्फ नोटिस तक सीमित नहीं : DM


- 28 फरवरी तक सभी जमीनों पर होगी प्रशासन की परचम
- 300 बीघा भूमि ऑलरेडी कर ली हैं निहित
- कोर्ट कार्य की गई फास्ट ट्रेक: डीएम
- 166, 167 की कार्यवाही सिर्फ नोटिस तक सीमित नहीं,
- प्रशासन है जनसंपत्ति का अभिरक्षक: डीएम
- धारा 166,167 अंतर्गत 750 बीघा भूमि पर कब्जा वापसी शुरू
- प्रॉपर्टी में गड़बड़ी करने वालों की खैर नहीं अब…प्रॉपर्टी डीलरों और अवैध काम करने वालों पर विशेष नजर

- 28 फरवरी तक सभी जमीनों पर होगी प्रशासन की परचम।
- 300 बीघा भूमि ऑलरेडी कर ली हैं निहित
- कोर्ट कार्य की गई फास्ट ट्रेक: डीएम
- 166, 167 की कार्यवाही सिर्फ नोटिस तक सीमित नहीं,
- प्रशासन है जनसंपत्ति का अभिरक्षक: डीएम।
जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि सभी उपजिलाधिकारी (SDM) अपनी-अपनी तहसीलों में वादों के निस्तारण की स्थिति के सम्बन्ध में की गई कार्यवाही तथा निस्तारित कर वादों के निस्तारण विस्तृत रिपोर्ट प्रत्येेक सप्ताह प्रस्तुत करें।बैठक में अपर जिलाधिकारी प्रशासन जयभारत सिहं, उप जिलाधिकारी कालसी गौरी प्रभात, देहरादून सदर कुमकुम जोशी, विकासनगर विनोद कुुमार, चकराता योगेश मेहरा, डोईवाला अपर्णा ढौंडियाल, ऋषिकेश स्मृति परमार एवं समस्त तसीलदार उपस्थित थे.