चक जोगीवाला में ४ हाथी एक साथ दिखे गाँव के अन्दर


ऋषिकेश : बुधवार रात चक जोगीवाला में चार हाथी एक साथ दिखाई दिए. देर रात लगभग २ बजे के आस पास घर के पास घूमते हुए दिखाई दिए. सुबह जब CCTV कैमरे चेक किये गए तो चार चार हाथी एक साथ घुमते हुए दिखाई दिए. उत्तम सिंह के मुताबिक़, नजदीक ही जंगल का इलाका होने की वजह से हाथी की आमद इस इलाके में अक्सर होती रहती है. उत्तम सिंह के मुताबिक़, हाथी गाँव में घुश जाते हैं.वन विभाग को गश्त करनी चाहिए.