राजश्री चिल्ड्रन एकेडमी रुषाफॉर्म (गुमानीवाला) के छात्र-छात्राओं का प्रभावी प्रदर्शन

ऋषिकेश : ब्लॉक स्तरीय प्रारंभिक क्रीड़ा एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिता विकासखंड डोईवाला के अंतर्गत 18 सितंबर से 20 सितंबर 2024 तक आयोजित की गई जिसमें विद्यालय राजश्री चिल्ड्रन एकेडमी रुषाफॉर्म (गुमानीवाला) के छात्र-छात्राओं का अच्छा प्रदर्शन रहा l वही विद्यालय निदेशक राजेंद्र प्रसाद पांडे एवं प्रधानाचार्य योगेश्वर प्रसाद सेमवाल के द्वारा बच्चों को प्रोत्साहित किया गया एवं भविष्य हेतु शुभकामनाएं दी गईlप्रारंभिक नृत्य प्रतियोगिता – प्रथमस्थान, लंबी कूद जूनियर स्तर प्रतियोगिता ( बालक वर्ग) में अक्षत ने प्रथम स्थान,जूनियर 200 मी दौड़ने आरुषि ने द्वितीय स्थान,रिले दौड़ जूनियर प्रतियोगिता बालक वर्ग ने द्वितीय स्थान, लंबी कूद जूनियर बालिका वर्ग सिया ने द्वितीय स्थान,प्राथमिक मानचित्र प्रतियोगिता में शिवम भट्ट ने द्वितीय स्थान प्राप्त किये l
