भाजपा के हर घर तिरंगा कार्यक्रम के अंतर्गत माजरी ग्रांट में हुई अहम बैठक, बनी रणनीति

डोईवाला/ऋषिकेश : बुधवार को भारतीय जनता पार्टी के हर घर तिरंगा कार्यक्रम के अंतर्गत माजरी ग्रांट के एक प्रतिष्ठान में एक योजना बैठक का आयोजन किया गया l कार्यक्रम के लिए रणनीति बनाई गयी. कार्यक्रम में मुख्य अथिति के रूप में उपस्थित डोईवाला विधायक वृजभूषण गैरोला ने कहा कि हर घर तिरंगा कार्यक्रम जनता,संगठन एवम कार्यकर्ता में सामंजस्य बैठाने कार्य करेगा l जनता में जोश भरने एवम प्रेरित करने का भी कार्य करेगा l उन्होंने कहा कि आप अपने आस पास रहने वाले प्रतिष्ठित व्यक्तियों के घर पर तिरंगा ले जाकर भेंट स्वरूप भी दे सकते l साथ ही उन लोगो से संवाद स्थापित कर सकते हैं l
इस अवसर पर जिलाध्यक्ष रविन्द्र राणा ने युवाओं में जोश भरते हुए कहा कि युवा मोर्चा को विशाल बाइक रैली निकालनी है और सभी कार्यकृताओ को उनका सहयोग करना है l उन्होंने कहा की सभी को रैली को भव्य बनाने का प्रयास करते हुए कार्यक्रम को सफल एवम भव्य बनाना है lइस अवसर पर जिला सह प्रभारी नलिन भट्ट ने कहा की हर घर तिरंगा कार्यक्रम एक राष्ट्रवादी भावना से जुड़ा कार्यक्रम हे l आज तक हमारे राष्ट्रीय पर्व एक छुट्टी के रूप में मनाए जाते रहे हैं किंतु माननीय प्रधानमंत्री मोदी ने इस कार्यक्रम को जनता तक जोड़ने का तथा राष्ट्रव्यापी भावना से जोड़ने का काम किया है. कार्यक्रम में ऋषिकेश के सह प्रभारीं नलिन भट्ट, ब्लॉक प्रमुख भगवान सिंह पोखरियाल, जिला महामंत्री राजेंद्र तड़ीयाल, करण वोहरा, कार्यक्रम संयोजक देवेंद्र नेगी , सह संयोजक मनोज ध्यानी एवम राज कुमार राज, दीवान सिंह रावत, युवा मोर्चा अध्यक्ष अंकित बिजलवान, ऋषिकेश की निवर्तमान मेयर अनिता ममगाई, मंडल अध्यक्ष प्रताप सिंह बस्सी,कुसुम शर्मा, शिवानी भट्ट, नीलम काला चमोली, दिनेश पयाल, नरेंद्र नेगी,प्रशांत खरोला, चंदरभानपाल, गणेश रावत,राहुल अग्रवाल, आदि उपस्थित रहे l