देहरादून में IMA कैडेट की स्विमिंग पूल में डूबने से मौत

Ad
ख़बर शेयर करें -

देहरादून :IMA यानी भारतीय सैन्य अकादमी में  ट्रेनिंग के दौरान, एक कैडेट की डूबने से मौत हो गयी. कैडेट का साहव स्विमिंग मूल में मिला. हादसा बुधवार शाम को हुआ. मृतक कैडेट का नाम है बालू एस (३३) केरल का रहने वाला था. बालू स्पेशल कमीशंड औफिषर के चयनित हुआ था. स्विमिंग ट्रेनिंग के दौरान डूब गया.

पुलस सूत्रों के अनुसार, कैडेट स्विमिंग पूल में बेहोशी की हालत में मिला. तुरंत हॉस्पिटल ले जाया गया लेकिन डॉक्टर्स ने उसे मृत घोषित कर दिया.  हादसे की जांच अकादमी प्रबंधन द्वारा की जा रही है. सबसे खास बात कैडेट की मौत लापरवाही के कारण हुई या फिर दूसरे कारण से. क्यूंकि कैडेट ट्रेनिंग पर था. बालू को SCO एंट्री यानी स्पेशल कमीशंड ऑफिसर मिली थी. भारतीय सेना में सेवारत जवानों को अधिकारी बनने का अवसर प्रदान करती है.  इससे पहले भी ट्रेनिंग के दौरान कई  कैडेट की मौत हो चुकी है. अगस्त 2017 में अकादमी के दो जेंटलमैन कैडेटों की 10 किलोमीटर लंबी दौड़ के दौरान मृत्यु हो गई थी। वहीं, वर्ष 2019 में भी एक जेंटलमैन कैडेट की लांघा रोड के पास रात में नेविगेशन ट्रेनिंग के दौरान गहरी खाई में गिरने से मृत्यु हो गई थी. ऐसे में सुरक्षा प्रोटोकोल पर भी गंभीर सवाल खड़े होते हैं. कैंट कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक केसी भट्ट के मुताबिक़ पीएम के लिए बॉडी को भेज दिया गया है. रिपोर्ट आने के बाद पता चल पायेगा कारण. मृतक कैडेट के  परिजनों को भी सूचना दे दी गयी है.

ALSO READ:  उत्तराखंड: नारी 2025 एक एकेडमिक रिपोर्ट, सवालों के घेरे में आयी राष्ट्रीय वार्षिक रिपोर्ट और सूचकांक (एनएआरआई) 2025

Related Articles

हिन्दी English