आईएफएस राहुल को हटाया गया राजा जी नेशनल पार्क के निदेशक पद से, वन मंत्री बोले स्वयं दिया इस्तीफा…Video देखिये

ख़बर शेयर करें -
  • वन मंत्री सुबोध उनियाल बोले राहुल को हटाया नहीं गया बल्कि स्वयं उन्होंने लिख कर दिया मुझे पद मुक्त किया जाए-सुबोध उनियाल
  • राहुल CCF रैंक के अधिकारी लिहाजा उन्होंने खुद पड़ छोड़ने का आग्रह किया था- सुबोध उनियाल

देहरादून : राजाजी नेशनल पार्क के डायरेक्टर राहुल (आईएफएस) को हटा दिया गया है। आपको बता दें अगस्त महीने में ही उन्हें राजा  जी नेशनल पार्क का निदेशक बनाया गया था। इससे पहले वे कॉर्बेट नेशनल पार्क के निदेशक पद पर तैनात थे ।उनके निदेशक बनने के बाद विरोध हो रहा था। इसलिए सरकार ने उन्हें पद मुक्त कर दिया है।कॉर्बेट पार्क के पाखरो रेंज में अवैध कटान के मामले में सीबीआई जांच चल रही है। राहुल को राजा जी नेशनल पार्क का डायरेक्टर बनाने के बाद वन्य जीव संरक्षण प्रबंधन की जिम्मेदारी दी गयी थीं जिसका विरोध हो रहा था। अब राहुल को हटाने की चर्चा प्रदेश में जारी है। ऋषिकेश में एक कार्यक्रम में पहुंचे वन मंत्री सुबोध उनियाल ने कहा कि राहुल को हटाया नहीं गया बल्कि उन्होंने खुद आग्रह किया था कि मुझे इस पद से पद मुक्त किया जाए. उन्हूने लिखा कर दिया था.  क्योंकि राहुल ने कहा कि मैं CCF रैंक का अधिकारी हूं और राजा जी नेशनल पार्क का इस पद के लिए मैं उपयुक्त नहीं हूं।यह पद CFO रैंक का है।  लिहाजा मुझे पदमुक्त किया जाए।

Related Articles

हिन्दी English