मुनि की रेती : पुलिस हो तो ऐसी… 13 साल की नाबालिग को भगा कर ले जाने वाला अभियुक्त 9 घंटे में गिरफ्तार
अभियुक्त द्वारा नाबालिग के साथ होटल के कमरे को किराए पर लेकर दुष्कर्म किया

- पुलिस हो तो मुनि की रेती जैसी
- आरोपी को 9 घंटे के अन्दर उठा लायी पुलिस
- नाबालिक को भगा कर रेप करने का आरोप
- पांच टीमें गठित की गयी थी, एक शादी वर्दी में थी टीम
- थाना प्रभारी रितेश शाह के नेतृत्व में टीम कर रही थी काम, मिशन को दिया सफल अंजाम
मुनि की रेती : पुलिस हो तो ऐसी…अपराध होने के बाद वर्कआउट जब तक नहीं कर लेती है तब तक छोडती नहीं है हल्के में. …हम मुनि की रेती पुलिस टीम की बात कर रहे हैं….हमने पिछले काफी समय से देखा है कोई केस हो, कैसा भी केस हो शानदार तरीके से वर्कआउट करती है. इस बार भी नाबालिक को भगा कर लेने जाने वाले को 9 घंटे में उठा कर ले आई पुलिस. ऐसे में आम जन का भरोसा पुलिस पर बना रहता है.
मामला कुछ इस प्रकार है, दिनांक 07.08.2024 को थाना मुनि की रेती पर वादी धीरज सिंह (काल्पनिक नाम) निवासी 14 बीघा, थाना मुनि की रेती, टिहरी गढ़वाल द्वारा अपनी नाबालिग पुत्री उम्र लगभग 13 वर्ष को अज्ञात अभियुक्त द्वारा बहला फुसलाकर भाग ले जाने व अपहरण कर के सम्बन्ध में मु0अ0सं0 101/2024 धारा 137 (2) बी0एन0एस0 पंजीकृत कराया गया। जिसकी विवेचना म0उ0नि0 दीपिका तिवारी थाना मुनिकीरेती टि0ग0 के सुपुर्द की गयी।
उपरोक्त प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए तथा नाबालिग बालिका से सम्बन्धित होने के कारण उपरोक्त घटनाक्रम से उच्च अधिकारीगणों को अवगत कराया गयावरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नवनीत सिंह जनपद टिहरी गढ़वाल के आदेशानुसार अपर पुलिस अधीक्षक टि0ग0 के निर्देशन व क्षेत्राधिकारी नरेन्द्रनगर, महोदया के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक मुनिकीरेती रितेश शाह के नेतृत्व में नाबालिग अपहृता की बरामदगी व अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु थाना स्तर पर 05 कुल टीमों का गठन किया गया जिसमें एक टीम सादे वस्त्रों में भी लगाई गई:-
1- थाना स्तर पर सीसीटीवी कैमरा चेकिंग हेतु गठित टीम।
2- मुनि की रेती/ऋषिकेश में होटल की चेकिंग हेतु गठित टीम।
3- नाबालिक के सहपाठियों से पूछताछ हेतु गठित टीम।
4- मोबाइल सर्विलांस हेतु गठित टीम
5- रेलवे/बस स्टैंड के आप- पास तलाश हेतु गठित टीम।
उक्त समस्त गठित टीमों द्वारा नाबालिग अपह्ता की बरामदगी हेतु गहन जांच की गयी. ऋषिकेश/मुनि की रेती में करीब 350 से अधिक होटलों को भी चेक किया गया। गठित टीम द्वारा मुनि की रेती, ऋषिकेश, लक्ष्मण झूला, रायवाला, रानीपोखरी के आस- पास करीब 120 से अधिक सीसीटीवी कैमरों को चेक किया गया। सर्विलांस और मैनुअल सूचना एकत्रित कर गहन विश्लेषण किया गया। जिसमें दिनांक 07.08.2024 को समय करीब 1100 बजे नाबालिक बालिका को एक अज्ञात व्यक्ति के साथ मोटरसाइकिल के पीछे बैठाकर ले जाना सीसीटीवी कमरे में दिखाई दिया जाना प्रकाश में आया ।सीसीटीवी के आधार पर उक्त मोटरसाइकिल का नंबर UK 14G 2955 भी प्रकाश में आया। जानकारी व पूछताछ के आधार पर उक्त व्यक्ति का नाम रविंद्र मिश्रा पुत्र गुप्तेश्वर मिश्रा निवासी शिवाजीनगर गली न0 34, ऋषिकेश, देहरादून उम्र 27 वर्ष होना पाया गया। उक्त व्यक्ति की गिरफ्तारी हेतु टीमों का गठन किया गया। उक्त प्रकाश में आए व्यक्ति के पते दबिश दी गई तो यह व्यक्ति अपने घर से लगातार फरार चल रहा था। अभि0 की गिरफ्तारी हेतु मुखबिर तंत्र को शक्रिय किया गया.
मुखबिर की सूचना के आधार पर पुलिस टीम द्वारा दिनांक 07.08.24 को ही कुष्ठ आश्रम रोड, मुनि की रेती से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त द्वारा पूछताछ में अपना नाम रविंद्र मिश्रा पुत्र गुप्तेश्वर मिश्रा निवासी शिवाजीनगर गली न0 34, ऋषिकेश, देहरादून उम्र 27 वर्ष उक्त व्यक्ति के कब्जे से नाबालिक अपहर्ता को मोटर साइकिल सहित बरामद कर किया गया। प्रभारी निरीक्षक, मुनि की रेती के नेतृत्व में उक्त घटना का मात्र 09 घंटे के लिए में खुलासा किया गया। अभियोग में धारा 65(1), 351(3) बी0एन0एस0 व 3/4 पोक्सो अधि0 की वृद्धि की गयी। अभियुक्त को रिमाण्ड हेतु न्यायालय में पेश किया जायेगा। अभियुक्त द्वारा नाबालिग के साथ होटल के कमरे को किराए पर लेकर दुष्कर्म किया जाना प्रकाश में आया है। जिसके संबंध में जांच जारी है।
नाम व् पता गिरफ्तार अभियुक्त का –
रविंद्र मिश्रा पुत्र गुप्तेश्वर मिश्रा निवासी शिवाजीनगर गली न0 34, ऋषिकेश, देहरादून उम्र 27 वर्ष
बरामदगी का विवरण-
मोटर साइकिल संख्या UK 14G 2955
पुलिस टीम जिसने गिरफ्तार किया –
1.प्रभारी निरीक्षक रितेश साह
2.वरिष्ठ उपनिरीक्षक योगेश चंद्र पांडेय
3.उ0नि0 राजेन्द्र सिह रावत चौकी प्रभारी कैलाश गेट थाना मुनिकीरेती टि0ग0
4.म0उप0नि0 दीपिका तिवारी थाना मुनि की रेती
5. हे0का0 132 सुनील सैनी थाना मुनिकीरेती टि0ग0।
6. म0का0 142 कोमल सैनी थाना मुनिकीरेती टि0ग0।
7.का0 नजाकत सी0आई0यू0।