IDPL GIC में देर रात तोड़फोड़, प्रिंसिपल पर जानलेवा हमला करने का आरोप


- IDPL GIC में देर शाम तोड़फोड़, जानलेवा हमला करने का आरोप प्रिंसपल पर
- पुलिस को दी शिकायत, जांच में जुटी IDPL पुलिस, संदिग्धों के नाम भी दिए पुलिस को
- विद्यालय प्रशासन खौफ में हमले के बाद, सख्त एक्शन की मांग जो भी आरोपी हैं उनके के खिलाफ
ऋषिकेश : बुधवार देर शाम /रात्रि पीएम श्री राजकीय इंटर कॉलेज आईडीपीएल वीरभद्र ऋषिकेश देहरादून में कुछ अपराधिक और सामाजिक तत्वों द्वारा तोड़फोड़ की गई है. प्रधानाचार्य राजीव लोचन सिंह ने जानलेवा हमले करने का आरोप लगाया है. स्कूल के अन्दर तोड़ फोड़ की गयी है. पुलिस को शिकायत दी मामले में. IDPL पुलिस मामले में जांच में जुट गयी है.
गुरूवार को जानकारी देते हुए प्रधानाचार्य राजीव लोचन सिंह ने बताया और जो शिकायत पुलिस को सौंपी है. उसके अनुसार, चौकी प्रभारी पुलिस चौकी आईडीपीएल, वीरभद्र, ऋषिकेश को संबोधित करते हुए शिकायत की गयी है. जिसमें कहा है, विद्यालय की संपत्ति को क्षतिग्रस्त एवं प्रधानाचार्य को जान से मारने की इरादे से विद्यालय परिसर में प्रवेश कर तोड़फोड़ किए जाने के संबंध में शिकायत दी गयी है. जिसमें कहा गया कल दिनांक 5 2.2.2025 की रात्रि के 9:30 बजे मुझे कुछ संदिग्ध व्यक्तियों द्वारा आपस में फुसफुसाहट की आवाज आई. फिर ईट पत्थर से गेट पर प्रहार किया गया. इस बीच मैं अपने फोन से बाहर गुप्ता जी जो कि दुकानदार हैं उनको फोन किया. पुलिस को फोन कर दें करके. तभी हमलावर मेरी बातों को सुनकर भागने लगे. मैंने प्रयास किया कि उन्हें पहचान पाऊं. तब तक वह भाग खड़े हुए. मैं लगातार थाने में फोन करता रहा. लेकिन कोई जवाब नहीं आया. फिर निवर्तमान पार्षद गुरविंदर सिंह गुर्री को फोन किया. तो उन्होंने फोन कर चौकी को सूचना दी. तब चौकी से मैठाणी जी का फोन आया. तब तक दूसरा अटैक करते हुए दरवाजे पर धक्का देने लगे थे हमलावर. पत्थर भी फेंकने लगे थे. गमले फेंकने लगे. तब तक जो बाहरी लोग दुकान पर इकट्ठा थे. वह गेट पर खड़े हो गए. तब जाकर मैंने मुख्य गेट का साइड गेट खोला. तब तक दो पुलिसकर्मी भी वहां आ गए. इस वारदात के पीछे मुझे तीन संदिग्ध पर संदेह है. जिनके नाम मैंने पुलिस शिकायत में दिए हैं. जो विद्यालय के ही हैं. तीनों को अनुशासनहीनता के कारण विद्यालय से निष्कासित किया गया है. मुझे शक है उन्हूने अपने साथियों के माध्यम से इस घटनाक्रम को अंजाम दिया है. प्रार्थना पत्र को संज्ञान में लेते हुए कार्रवाई करने की मांग की गयी है. वहीँ, गुरूवार को पुलिस को लिखित शिकायत देने के बाद पुलिस नहीं पहुंची थी खबर लिखने तक. विद्यालय में गुरूवार को कुछ बच्चों के अभिभावकों को भी बुलाया गया था स्कूल प्रशासन के दवारा. इस अवसर पर विजय पाल सिंह, अनूप वशिष्ठ, ललित मोहन जोशी, सुशील सैनी, हरेंद्र सिंह राणा, ऋषिराम उनियाल,नीरजा करनवाल, नरेंद्र सिंह रावत, दिवाकर नैथानी, सुशील रावत, रेखा पवार, मीडिया प्रभारी मनोज कुमार गुप्ता, रेखा बिष्ट, सी.डी. डंगवाल, माधुरी रावत सुनीता पवार, मोनिका रौतेला सहित समस्त विद्यालय परिवार उपस्थित रहा । सभी ने विद्यालय में की गई तोड़फोड़ की कड़े शब्दों में निंदा की ।
वहीँ जो लिखित में शिकायत दी है पुलिस को वह पत्र इस प्रकार है –
