IAS विनय चौबे गिरफ्तार, शराब घोटाले में आया है नाम

Ad Ad Ad
ख़बर शेयर करें -

रांची :  झारखंड के IAS विनय चौबे पूछताछ के बाद हिरासत में लेकर गिरफ्तार कर लिया गया है.   ACB ने पूछताछ के बाद की बड़ी कार्रवाई,ACB Office पहुंची मेडिकल की टीम,विनय चौबे के साथ कई अन्य लोग ACB के रडार पर।विनय चौबे पर शराब घोटाला होने का आरोप है।छत्तीसगढ़ के आर्थिक अपराध शाखा (EOW) पहले ही इस मामले में FIR दर्ज कर चुकी है। जांच में पता चला कि छत्तीसगढ़ के शराब सिंडिकेट ने झारखंड में भी घोटाला किया और नई उत्पाद नीति बनवाई। इसके बाद झारखंड ACB ने सरकार से अनुमति लेकर Preliminary Enquiry शुरू की और अब नियमित FIR दर्ज कर ली गई है।

ALSO READ:  UK :(वर्दी घोटाला) CM धामी के आदेश पर होम गार्ड निदेशक अमिताभ श्रीवास्तव निलंबित

Related Articles

हिन्दी English