सहारनपुर :  बेहट पुलिस ने किया पति-पत्नी को गिरफ्तार, अवैध स्मैक की बरामद

ख़बर शेयर करें -
सहारनपुर :  कोतवाली पुलिस ने पति पत्नी को अवैध स्मैक के साथ गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। पकड़े गए तस्करों से ₹70000 कीमत की 20 ग्राम स्मैक बरामद की है। पुलिस ने दोनों तस्करों का एनडीपीएस एक्ट की संगीन धाराओं में चालान कर न्यायालय में पेश कर दिया हैं।
बेहट कोतवाली प्रभारी निरीक्षक बृजेश कुमार पांडे ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली कि बीती रात्रि ग्राम नगला झंडा में मस्जिद के पास नशीले पदार्थों की तस्करी करने वाले पति पत्नी कहीं जाने की फिराक में खड़े हैं। सूचना मिलते ही उप निरीक्षक सतीश कुमार, हैंड कांस्टेबल कुलदीप कुमार, सचिन कुमार, महिला कांस्टेबल निशा तोमर एवं ज्योति कुमारी को साथ लेकर बताए गए स्थान पर छापा मारा तो वहां पहले से मौजूद एक महिला व पुरुष पुलिस को देखकर भागने लगे जिनका पुलिस कर्मियों ने पीछा कर दबौच लिया ओर तलाशी ली तो उनके पास से 20 ग्राम अवैध स्मैक बरामद हुई जिसकी अनुमानित लागत लगभग ₹70000 हैं। पुलिस ने कड़ाई से पूछताछ की तो उन्होंने अपने नाम क्रमशः शमशाद पुत्र अस्मीतउल्लाह एवं श्रीमती राजदा पत्नी अस्मीतउल्लाह निवासी गण ग्राम नगला झंडा थाना कोतवाली बेहट बताया। पुलिस ने पकड़े गए दोनों तस्करों का एनडीपीएस एक्ट की संगीन धाराओं में चालान कर न्यायालय में पेश कर दिया हैं।
बेहट कोतवाली प्रभारी निरीक्षक बृजेश कुमार पांडे ने बताया कि पकड़े गए दोनों तस्कर पति पत्नी हैं। उन्होंने बताया कि नशीले पदार्थों की तस्करी करने वाले किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा उनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। उन्होंने बताया कि जिन लोगों के ओर नाम  सामने आ रहे हैं उनके खिलाफ भी जल्द कार्रवाई की जाएगी।

Related Articles

हिन्दी English