ऋषिकेश में स्टरडिया फैक्टरी में भीषण आग, कई दमकल की गाड़ियाँ मौके पर, Video देखिये

Ad
ख़बर शेयर करें -

ऋषिकेश ; एम्स रोड स्थित आवास विकास के बगल में बंद पड़ी  स्टरडिया  फैक्टरी में भीषण आग लग गयी. मौके पर दमकल की दो गाड़ियां हैं, आग बुझाने के काम जारी है. वहीँ और गाड़ियां मौके पर बुलाई गयी हैं. बताया जा रहा है आग लगने का कारण पहले अन्दर घास, झाड़ियों में लगी उसके बाद आग फ़ैल गयी. तेज हवाएं चलने वकी वजह से आग फ़ैल गयी है. फिलहाल आग बुझाने का काम  जारी है.

ALSO READ:  ऋषिकेश और रायवाला में कई लोगों के चालान, सत्यापन नहीं करवाया था किरायेदारों का, जुर्माना भी वसूला

Video देखिये-

Related Articles

हिन्दी English