HR: पूर्व नेवी अधिकारी की पत्नी गिरफ्तार गलती से पति की कर दी थी हत्या

ख़बर शेयर करें -
  • हरियाणा के गुरुग्राम में पूर्व नेवी अधिकारी की पत्नी गिरफ्तार,गलती से  पति के मर्डर के मामले में,भेजा जेल 
  • पुलिस को  पीएम रिपोर्ट का इन्तजार, नशे में था या नहीं मृतक

गुरुग्राम : अपराध करना नहीं चाहती थी लेकिन हो गया….गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज हुआ है. पत्नी गिरफ्तार हुई है. पूर्व नेवी अधिकारी की…..मामला नखरोला गाँव का मामला है. बुधवार को  मामले में पत्नी गिरफ्तार कर ली गयी है. मृतक सुनील पूर्व नेवी अधिकारी है. और वर्तमान में एक निजी कंपनी में कार्यरत था. पुलिस सूत्रों के अनुसार गलती से ममता ने पति की हत्या कर दी थी.

ALSO READ:  हल्द्वानी: सुखवंत सिंह आत्महत्या मामला, SIT चीफ IG STF पहुंचे काठगोदाम, क्राइम सीन का किया निरीक्षण

हरियाणा पुलिस ने बताया कि सुनील (45) नशे की हालत में घर लौटा था. आरोपी महिला ने पुलिस   को बताया,  कि जब वह बाथरूम जा रहे थे, तो उनका बैलेंस बिगड़ गया, तभी उनकी पत्नी ममता (43) – जो चाकू से सब्ज़ियां काट रही थी,  उनकी मदद के लिए दौड़ी.  पुलिस के अनुसार, चाकू गलती से उनकी छाती में लग गया, जिससे उनकी मौत हो गई. उसके बाद सुनील को गुड़गांव के एक अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया.  एक पुलिस प्रवक्ता ने बताया, “सोमवार को पोस्टमार्टम जांच में पता चला कि मौत किसी धारदार हथियार से लगी चोट के कारण हुई है। मृतक के  चाचा ने अगले दिन (मंगलवार) खेड़की दौला पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई.” पुलिस ने बताया कि गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज किया गया और ममता को बाद में गिरफ्तार कर लिया गया.अधिकारियों ने बताया कि आरोपी ममता  को गुरुवार को कोर्ट में पेश किया गया और एक दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है.

Related Articles

हिन्दी English