ऋषिकेश :साहब नगर में घर पर छापा, दो महिलायें गिरफ्तार

Ad
ख़बर शेयर करें -
ऋषिकेश :  आबकारी टीम ऋषिकेश एवं जनपदीय प्रवर्तन दल देहरादून की संयुक्त टीम द्वारा आबकारी निरीक्षक  प्रेरणा बिष्ट के नेतृत्व में छिद्र वाला के साहब नगर छिद्दरवाला में अवैध कच्ची शराब की बिक्री की सूचना पर दो घरों में दबिश दी गई तथा दो महिलाओं के कब्जे से लगभग 100 किलोग्राम तैयार लहन एवं 20 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद हुई मौके पर अभियुक्ता पार्वती देवी पत्नी चंद्र बहादुर एवं निर्मला थापा पत्नी चंद्र बहादुर थापा निवासी साहब नगर छिद्रवाला के विरुद्ध आबकारी अधिनियम के अंतर्गत मुकदमा पंजीकृत किया गया।
——-

Related Articles

हिन्दी English