होटल कर्मी युवती ने फांसी लगाई आम बाग स्थित फ़्लैट पर, मध्य प्रदेश की रहने वाली थी
ऋषिकेश में आम बाग में एक फ्लैट में मध्य प्रदेश के जबलपुर के रहने वाली 20 वर्षीय युवती ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।युवती नरेंद्र नगर स्थित एक होटल में काम करती थी और यहां पर आम बाग में फ्लैट लेकर रह रही थी। गली नम्बर 3 की घटना है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए एम्स भेज दिया है और जांच जारी हैं। युवती का नाम मेघा तामिया है 20 साल उम्र है। ये जबलपुर की रहने वाली थी।नरेंद्र नगर स्थित एक होटल में काम करती थी ।शाम के वक्त जब उसकी रूममेट ड्यूटी से आई तो देखा मेघा फांसी के फंदे से झूली हुई है। बताया जा रहा है कि वह डिप्रेशन में थी। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट का भी इंतजार किया जा रहा है। परिजनों को सूचित कर दिया गया है। सब इंस्पेक्टर मनोज रावत के मुताबिक शव को पोस्टमार्टम के लिए एम्स ऋषिकेश भेज दिया है आगे विधि करवाई जा रही है।