ऋषिकेश:गौहरी माफी गांव का होगा कायाकल्प अब हॉर्टिकल्चर टूरिज्म के तहत, कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने की घोषणा
ऋषिकेश- रायवाला इलाके में गंगा नदी के किनारे बसे गौहरी मांफी गांव का होगा कायाकल्प अब हॉर्टिकल्चर टूरिज्म के तहत, कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने की घोषणा।
सोमवार को प्रदेश के कृषि मंत्री गणेश जोशी ने गौहरी माफी स्थित उद्यान विभाग के आलू फार्म का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा उद्यान पर्यटन विकास पर सरकार काम करने जा रही है। प्रदेश के कृषि मंत्री गणेश जोशी ने रायवाला के गौहरी स्थित होर्टिकल्चर विभाग के आलू फार्म व फूलों की खेती का निरीक्षण किया। इस दौरान मंत्री गणेश जोशी ने बताया कि हमारा राज्य पर्यटन प्रदेश है ।इसलिए हमारी सरकार होर्टिकल्चर टूरिज़्म पर काम कर रही है। गंगा के पास विभाग की खाली भूमि को बागवानी के साथ ही पर्यटन विकास के लिए उपयोग किया जाएगा। इसके लिए विभागयी अधिकारीयों को राजस्व, पर्यटन, कृषि व होर्टिकल्चर विभाग के अधिकारीयों को योजना बनाकर भेजनें को कहा गया है। होर्टिकल्चर व पर्यटन विभाग आपस में तालमेल कर पर्यटन विकास पर कार्य करेंगे। निरीक्षण के दौरान मंत्री जोशी ने अधिकारीयों से कहा कि ग्रामीण इलाकों में ग्राम प्रधानों को क्षेत्रीय भौगोलिक स्थितियों का ज्ञान होता है इसलिए उनके साथ मिलकर योजना बनाएँ। उन्होंने बताया कि विदेशों में होर्टिकल्चर टूरिज़्म को बढ़ावा दिया जा रहा है। उत्तराखण्ड में भी होर्टिकल्चर टूरिज़्म कि अपार सम्भावनाएँ हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि 2025 तक राज्य सरकार का लक्ष्य है कृषि उत्पादन को दोगुना किया जाए। जोशी ने गौरी मां की स्थिति गंगा लहरी उद्यान परिसर का निरीक्षण किया उद्यान निदेशक एचएस बावेजा ने कहा कि आलू की खेती प्रोसेसिंग यूनिट और इकोहट्स बनाकर उद्यान को टूरिज्म से जोड़ा जाएगा।
वह इस मौके पर अपर सचिव रणवीर सिंह चौहान संयुक्त निदेशक रतन कुमार अपर निदेशक उद्यान जेसी कैम, उद्यान निरीक्षक संजय रयाल, ग्राम प्रधान रोहित नौटियाल, गणेश रावत,राजेश जुगलान, रमन रांगड, कुंवर नेगी, संजय पोखरियाल, राजाराम कोठियाल व अन्य ग्रामीण इस दौरान उपस्थित रहे।