सत्यनारायण मंदिर के पास कार और यूटिलिटी की भीषण टक्कर, दो लोग हिरासत में

ख़बर शेयर करें -
  • यूटिलिटी वाहन कांच लेकर हरिद्वार की ओर से आ रहा था.  तभी यूटिलिटी से एक कार टकरा गई. जिससे दोनों वाहन क्षतिग्रस्त हो गए
  • दोनों वाहन चालकों को पुलिस ने हिरासत में लिया है, हरिद्वार -ऋषिकेश राजमार्ग की घटना 

रायवाला :  हरिद्वार-ऋषिकेश हाईवे पर सत्यनारायण मंदिर के पास एक यूटिलिटी और एक कार की टक्कर हो गई। भीषण टक्कर हो गयी.  जिससे दोनों वाहन क्षतिग्रस्त हो गए।  लेकिन गनीमत रही, दुर्घटना में किसी के भी हताहत होने की सूचना नहीं है।नेपाली फार्म पुलिस बूथ में तैनात पुलिस कर्मियों के अनुसार रविवार रात्रि 10 बजे के करीब एक यूटिलिटी वाहन कांच लेकर हरिद्वार की ओर से आ रहा था.  तभी यूटिलिटी से एक कार टकरा गई. जिससे दोनों वाहन क्षतिग्रस्त हो गए.  यूटिलिटी में रखा कांच क्षतिग्रस्त होकर कार और सड़क पर फैल गया. पुलिस कर्मियों को कांच को साफ़ करने में काफी समय लगा. यह इलाका राजाजी नेशनल पार्क से लगा हुआ है. ऐसे में वाहनों की स्पीड काफी तेज रहती है. अक्सर इस इलाके में वन्य जीव भी सड़क पर घुश आते हैं. कई बार वन्य जीव की वजह से भी सड़क दुर्घटनाएं हो जाती हैं. वन्य जीव को भी कोई नुक्सान न हो साथ ही आम जन को दिक्कत न हो इसलिए  सड़क पर बिखरे कांच को पुलिस कर्मियों द्वारा साफ कर किनारे किया. वहीं दोनों वाहनों के चालकों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. दुर्घटना में किसी के भी हताहत होने की सूचना नहीं है.

Related Articles

हिन्दी English