मधुवन आश्रम द्वारा आयोजित रस्सा कस्सी (TUG OF WAR) प्रतियोगिता जीती होली एंजल माजरी ग्रांट ने

ख़बर शेयर करें -
ऋषिकेश : मधुबन आश्रम द्वारा आयोजित  श्री कृष्ण उत्सव 2024 के अंतर्गत शनिवार को पूर्णानंद इंटर कॉलेज खेल मैदान में रस्सा  कस्सी (TUG OF WAR) व मटकी फोड़ प्रतियोगिताएं  आयोजित की गई.  जिसका शुभारंभ ऋषिकेश नगर पालिका के पूर्व अध्यक्ष  दीप शर्मा और आश्रम अध्यक्ष पर्मनानद दास महाराज द्वारा  और मटकी फोड़ का  हिमांशु बिजलवान के द्वारा किया गया.  मटकी फोड़ में पहला स्थान खैरी खुर्द स्थित  निर्मल ज्ञान अकैडमी NGA स्कूल ने प्राप्त किया.  दूसरा होली एंगल एकेडमी तीसरा स्थान खुशी चैरिटेबल ट्रस्ट ने प्राप्त किया.  इन सबको  शाम को मधुबन आश्रम में पुरस्कार वितरण किया गया. रविवार को  अन्य प्रतियोगिताएं जैसा की फैंसी ड्रेस गायन  नृत्य एकल इसके भी फाइनल आयोजन किए जाएंगे.  उसके बाद सबको पुरस्कार वितरण किया जाएगा. रस्सा कस्सी (TUG OF WAR) प्रतयोगिता में होली एंजल का दब दबा रहा. बालक और बालिका वर्ग दोनों ही वर्गों में होली एंजल माजरी ग्रांट ने बाजी मारी, दूसरे नंबर पर NGA की टीम रही.  मटकी फोड़ प्रतयोगिता  में खेल शिक्षक नागेश राजपूत, अनिकेत प्रजापति, अमित राणा, रश्मि कुलियाल और दिनेश पैन्यूली अहम भूमिका में रहे. मधुवन आश्रम के समस्त स्टाफ का शानदार योगदान रहा.  एंकरिंग की शानदार जिमेम्दारी अमित राणा ने निभाई. कोचों में प्रमुख तौर दिनेश पैन्यूली, रश्मि कुलियाल, अमित राणा, अनिकेत, शेर सिंह थापा, नागेश राजपूत अदि लोग रहे मौजूद जिनकी सुपरविजन में प्रतयोगिता आयोजित की गयी.
रविवार को, मधुवन आश्रम से जुड़े हर्ष कौशल के अनुसार,  मधुबन आश्रम में  कृष्ण उत्सव 2024 के संदर्भ में विभिन्न प्रतियोगिताओं का फाइनल आयोजन किया गया इसमें सबसे पहले फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता में बच्चों ने भाग लिया उसके बाद भागवत गीता के श्लोक के ऊपर भाग लिया इसके  बाद गायन प्रतियोगिता जूनियर और सीनियर वर्ग और समूह गान का में बच्चों ने भाग लिया इसके बाद क्विज प्रतियोगिता आयोजित की गई और सबसे बाद में नृत्य के प्रतियोगिता जूनियर सीनियर और  समूूह आयोजन किया गया इसके बाद सभी बच्चों को अलग-अलग पुरस्कार वितरण किया गया.
रस्सा कस्सी (TUG OF WAR) प्रतियोगिता का परिणाम- 
मधुबन आश्रम के सौजन्य से श्री कृष्ण जन्माष्टमी के उपलक्ष्य में टग ऑफ वॉर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में विभिन्न विद्यालयों की 18 टीमों ने भाग लिया, जिनमें 10 टीमें बालक वर्ग और 8 टीमें बालिका वर्ग की थीं। सभी मैच लीग कम नॉकआउट विधि से खेले गए।बालक वर्ग में होली एंजेल स्कूल ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, जबकि एनजीए ने द्वितीय स्थान, फुटहिल्स एकेडमी ने तृतीय स्थान, और डीएसबी ने चतुर्थ स्थान प्राप्त किया। वहीं बालिका वर्ग में होली एंजेल स्कूल ने प्रथम स्थान, डीएसबी ने द्वितीय स्थान, एनजीए ने तृतीय स्थान, और फुटहिल्स एकेडमी ने चतुर्थ स्थान प्राप्त किया।इस दौरान खेल संयोजक दिनेश पैन्यूली और निर्णायक मंडल में शेर सिंह थापा, अनिकेत प्रजापति, रश्मि कुलियाल, कुलभूषण द्विवेदी, पिंकी पायल, पूजा गुसाईं, कुलबीर सिंह और हिमांशु पवार ने निर्णायक की भूमिका निभाई।
X
X
X

Related Articles

हिन्दी English