ऋषिकेश में फिर अन्दर हुई हिस्ट्रीशीटर रेखा साहनी, इस बार पकड़ी गयी 7.87 ग्राम स्मैक की तस्करी करते हुए

ऋषिकेश पुलिस द्वारा नशे के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान में बरामदगी 7.87 ग्राम स्मैक की. इस मामले में तस्करी करते हुए एक अभियुक्ता/हिस्ट्रीशीटर को किया गया है गिरफ्तार. पुलिस के अनुसार, दिनांक 16.07.2024 को न्यु त्रिवेणी काँलोनी ऋषिकेश के पास आकस्मिक चेकिंग के दौरान अभियुक्ता/ हिस्ट्रीशीटर रेखा साहनी W/O सुरेन्द्र साहनी R/O न्यु त्रिवेणी कालोनी कोतवाली ऋषिकेश जनपद देहरादून उम्र -37 वर्ष को अवैध मादक पदार्थ (7.87 ग्राम स्मैक) सहित के साथ गिरफ्तार किया गया अभियुक्ता को कोर्ट के समक्ष पेश किया गया जहाँ से उसे जेल भेज दिया है. पुलिस का कहना है, नशे के विरुद्ध अभियान लगातार जारी है।
पुलिस टीम जिसने गिरफ्तार किया उनके नाम हैं –
1-उ0नि0 चिन्तामणि मैठाणी
2-म0उ0नि0 आरती कलूडा
3-कानि0 787 दिनेश महर
4-कानि0 606 कुलदीप
5-कानि0 714 विकास
6-कानि0 1533 अभिषेक